रीवा। नगर पालिक निगम महापौर अजय मिश्रा बाबा द्वारा बुधवार को नगर निगम की पीएम आवास योजना के तहत बन रहे ईडब्ल्यूएस व एमआईजी आवासों का निरीक्षण किया गया। महापौर द्वारा नगर निगम के गोल क्वाटर साईट सहित एसएएफ साईट व कृष्णा नगर साईट पर आवासों के निर्माण का निरीक्षण किया गया। अधूरे पड़े आवासों को देखकर नगर निगम महापौर अजय मिश्रा बाबा जमकर भड़केए उन्होंने कहा कि यह शर्म की बात है कि हमने जनता पैसा निगम खाते में जमा कर रखा है और उनको आवास नहीं दे रहे हैं और वह अपना ही रुपए जमा कर हमारे पास रोजाना चक्कर काट रहे हैं।
महापौर ने कहा कि जिन हितग्राहियों ने पूरी राशि जमा करा दी है उनको जल्द से जल्द आवास आवंटन किया जाएए इन आवासों का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करेंए गोलक्वाटर में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि संविदाकार द्वारा इस साईट में की गई सड़क निर्माण में गुणवक्ताविहीन कार्य किया हैए महापौर ने तत्काल इसके दोबारा निर्माण कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कृष्णा नगर व एसएएफ में बन रहे इडब्ल्यूएस आवासों का निर्माण जल्द पूरा करने के आदेश दिए हैं और जिन हितग्राहियों ने पूरी राशि जमा कर दी है उनको चाभी दिए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पीएम आवास में रह रहे हितग्राहियों ने भी महापौर से मुलाकात की और उनको जानकारी दी कि जब से वह महापौर बने हैं किसी प्रकार की समस्या का तत्काल निराकरण नगर निगम कार्यालय में किया जा रहा हैए एक हितग्राही ने बताया कि उसके आवास में टोटी की समस्या थी जिसके लिए वह निकॉय चुनाव के पूर्व से घूम रहा था लेकिन जब वह महापौर के पास शिकायत करने पहुंचा तो उसकी समस्या उसी दिन खत्म हो गई।
महापौर ने हितग्राहियों से आवास में किसी प्रकार की समस्या को लेकर भी जानकारी ली व हितग्राहियों को जानकारी दी कि निगम में एकल खिड़की हैए जहां शिकायत की जा सकती है व इसके अलावा मेयर हेल्पलाइन भी जल्द ही शुरु की जा रही है। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य धनेन्द्र सिंह बघेलए स्वतंत्र शर्माए नोडल अधिकारी पीएम आवास एसएल दहायतए सहायक यंत्री संतोष पांडेय सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी व संविदाकार मौजूद रहे।
००००००००००