रीवा। मासूम छात्र को उसकी महिला टीचर द्वार बेरहमी से पीटे जाने का मामला प्रकाश में आया है, पहले तो मासूम की मां स्कूल पहुंची और शिकायत की लेकिन जब स्कूल प्रबंधन ने अकड़ दिखाई और महिला को ही गलत ठहराया तो उसने थाने में जाकर इसकी शिकायत की है, अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
READ ALSO- रीवा में चल रहे सेक्स रैकेट के कहा-कहा हैं कनेक्शन, जानिए किस-किस जगह से बुलाई जाती थी लड़कियां….
शहर के उपरहटी मुहल्ले में संचालित आनंद मार्ग प्राईवेट स्कूल में तीसरी कक्षा के मासूम छात्र से यह मारपीट की गई है। उसकी मां ने आरोप लगाया है कि उसकी महिला टीचर ने उसको बेरहमी से पीटा है। इसकी जानकारी उसको छात्र के घर में पहुंचने के बाद हुई कि उसके बेटे के साथ मारपीट की गई है।
अब छात्र की मां द्वारा लगाए गए आरोप कितने सही है यह तो जांच में सामने आएगा लेकिन एक बार फिर प्राइवेट स्कूलों में हो रही मनमानी के कई सवाल खड़े हो गए हैं।
०००००००००००००००