जबलपुर। नगर निगम कार्यालय में चोरी का मामला प्रकाश में आया है, इस चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए चोर मोबाईल कैमरा में कैद हो गए, इस वीडियो को सूट भी किसी निगम के ही कर्मचारी द्वारा किया गया और उसे शोसल मीडिया में वॉयरल कर दिया गया। जानकरी के मुताबिक चोरी नगर निगम के अतिक्रमण शाखा में हुई है और बड़ी शातिर तरीके से चोरो ने यहां रखा समान पार कर दिया।
READ ALSO-इस बार 6 दिन की होगी दीपावली, जानिए क्या है कारण…
चोरी का वीडियो सामने आने के बाद महापौर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए चोरो पर एफआईआर के निर्देश दिए है, दो चोर स्पष्ट रूप से सामने आ गए है, जो कि वीडियो में दिख रहे हैं। इनमें एक चोर नगर निगम का कर्मचारी व एक चोर आउट सोर्स का कर्मचारी है। ओमती थाना पुलिस मे चोरी की शिकायत दर्ज करवाई हैं। चोर इतने शातिर थे कि चोरी किया हुआ माल गाड़ी मे रखने के बाद धक्का देकर उसे बाहर निकाला।
READ ALSO-Big Breaking: रीवा की छात्रा से चित्रकूट में रेप, फेसबुक पर की दोस्ती, फिर फोटो और वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल…मजदूरों के साथ पहुंचे थाने
सोशल मीडिया मे वायरल हो रहा वीडियो बुधवार की रात का बताया जा रहा हैं। जहां अतिक्रमण शाखा मे रखें पाइप और लोहे के समान को कुछ लोग मिलकर एक गाड़ी मे रख रहें हैं। मामले को लेकर नगर निगम महापौर जगत बहादुर अन्नू ने कहा कि उन्होंने इस मामले में सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। आरोपी जो भी हो उसे बक्शा नहीं जाएगा।
००००००००००
READ ALSO- Rewa: घर की कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते मजदूरी करने गई थी किशोरी, ठेेकेदार ने किया दुष्कर्म…