कटनी/रीवा। शिवराज सरकार के कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल साहू ने रीवा राजघराने को लेकर दिए विवादित बयान से रीवा में प्रेस नोट ही सामने आते रहे लेकिन कटनी में शुक्रवार को क्षत्रीय समाज के लोगों ने कचहरी चौराहे पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान श्री राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मंत्री का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की गई। विरोध इतना बढ़ा की पुलिस को पदाधिकारियों पर वाटर केनन से पानी की बौछार करनी पड़ी, हालांकि करणी सेना का इस कोई खास असर नहीं पड़ा और उन्होंने मंत्री बिसाहूलाल का पुतला फूंक दिया।
इस दौरान करणी सेना के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेश सरकार में मंत्री बिसाहूलाल द्वारा मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर के आयोजन में रीवा राजघराने के संबंध में आपत्तिजनक बयान दिया गया है जो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस क्षत्रिय समाज में खासा आक्रोश व्याप्त है। करणी सेना ने आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर मंत्री बिसाहूलाल साहू का पुतला जलाने के बाद राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा है। ज्ञापन में बिसाहूलाल साहू को मंत्री पद से हटाने की मांग की गई है। विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने के दौरान काफी संख्या में पदाधिकारियों की मौजूदगी रही। करणी सेना के जिला अध्यक्ष सूर्यपाल सिंह सोलंकी, अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा के जिला अध्यक्ष विजय सिंह बघेल, माधवेंद्र सिंह गौतम, मनीष सिंह, शुभम सिंह, गजेंद्र सिंह सोमवंशी, सुरजीत प्रताप सिंह सोलंकी, शैलेंद्र सिंह भदौरिया, आदित्य सिंह, सुजीत सिंह, अन्नू सिंह की मौजूदगी रही।
०००००००००००००