रीवा। नगर निगम महापौर अजय मिश्रा बाबा निर्देश व निगम आयुक्त मृणाल मीना के कुशल मार्गदर्शन में एकल खिड़की का संचालन किया जा रहा है। इस एकल खिड़की की सेवाओं पर महापौर अजय मिश्रा बाबा व निगम आयुक्त मृणाल मीना द्वारा सतत निगरानी की जा रही है। जनता के आवेदनों का समय सीमा पर निराकरण कराया जाए इसको लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं। बुधवार को महापौर अजय मिश्रा बाबा द्वारा एकल खिड़की के सेवाओं के संबंध में समीक्षा की की गई, बैठक मेें बताया गया कि 27 सितंबर से एकल खिड़की का शुभारंभ हुआ, जिसमें 25 अक्टूबर की स्थिति में कुल 321 आवेदन जनता के आए हैं, जिनमें 140 आवेदनों का निराकरण समय सीमा पर नगर निगम द्वारा वादे अनुसार कर दिया गया है। वहीं इसके अलावा अन्य आवेदनों का भी समय सीमा निराकरण किया जा रहा है। एकल खिड़की में सर्वाधिक आवेदन 188 जन्म प्रमाण पत्र के आए हैं। इसके अलावा 43 आवेदन मृत्यु प्रमाण पत्र, 17 राशन कार्ड, 62 समग्र आईडी, एनओसी के 2 आवेदन, सेप्टिक टैंक के 2 आवेदन, 7 नाला सफाई सहित अन्य आवेदन हैं। समीक्षा करते हुए महापौर अजय मिश्रा बाबा ने सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी प्रकार की कोई लापरवाही एकल खिड़की में आए आवेदनों को लेकर नहीं की जाए, जिस शाखा से संबंधित आवेदन हैं उनको निर्देश है कि वह समय-सीमा पर आवेदनों का निराकरण कराए, यदि आवेदन के निराकरण में एक दिन की भी देरी होती है तो वह किस वजह से देरी हुई, इसका उल्लेख होना चाहिए, इससे अधिक देरी पर सख्त कार्यवाही होगी। महापौर अजय मिश्रा बाबा ने कहा कि एकल खिड़की में आए आवेदनों से समझ आ रहा है कि एकल खिड़की के प्रति लोगो का विश्वास है और वह इसे पसंद भी कर रहे हैं, इसकी वजह जनता का विश्वास है कि यहां समय-सीमा पर आवेदन का निराकरण किया जाएगा। इस विश्वास को तोडऩा नहीं है। जनसंपर्क अधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि एकल खिड़की में बुधवार को कुल 13 आवेदन आए, जिनमें 9 जन्म प्रमाण पत्र, 3 मृत्यु प्रमाण पत्र व एक आवेदन समग्र आईडी में सुधार के लिए आया है।
०००००००००००००