रीवा। सोहागी में हुए बस हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन एक्शन मोड पर आए हैं। गुरुवार को कमिश्नर और एडीजीपी एक्सपर्ट की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण में खामियां मिली हैं। रिपोर्ट जल्द ही तैयार कर प्रशासन को सौंपी जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार सड़क के निर्माण में बदलाव कराया जाएगा।
ज्ञात हो कि 21 अक्टूबर को हैदराबाद से प्रयागराज जा रही बस सोहागी पहाड़ के नीचे उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। बस ट्रक से टकरा गई थी। हादसे में मौके पर ही 14 लोगों ने दम तोड़ दिया था। वहीं 30 से अधिक लोग घायल हुए थे। मामले में सीएम से लेकर पीएम और राष्ट्रपति तक ने दुख जताया था। इस मामले में अब पुलिस और प्रशासन हरकत में आया है। सोहागी पहाड़ में हो रहे लगातार हादसों की वजह जानने की कोशिश की जा रही है। गुरुवार को कमिश्नर रीवा संभाग रीवा अनिल सुचारी और एडीजी केपी वेंकटेश्वर राव घटना स्थल पर पहुंचे। उनके साथ इंजीनियरों की एक्सपर्ट टीम भी थी। टीम ने सड़क के निर्माण और गुणवत्ता की भी जांच की। कर्व आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सड़क के निर्माण में खामियां पाई गई हैं। हालांकि एक्सपर्ट की टीम को सुझाव के साथ रिपोर्ट सौंपने के लिए समय दिया गया है। रिपोर्ट और सुझाव मिलने के बाद सोहागी पहाड़ में सुधार कार्य किए जाएंगे।
सेफ्टी ऑडिट कराएगा एमपीआरडीसी
सोहागी पहाड़ में बढ़ रहे हादसों पर रोक लगाने के लिए एमपीआरडीसी भी हरकत में आया है। जल्द ही यहां की सेफ्टी ऑडिट कराई जाएगी। एक्सपर्ट को बाहर से बुलाकर जांच कराएगा। इसके बाद जो भी रिपोर्ट सामने आएगी। उसके हिसाब से सड़क को एक्सीडेंट फ्री करने की कोशिश होगी। इसके पहले श्रीयुत कॉलेज के सामने ब्लैक स्पाट चिन्हित किया गया था। इसकी सेफ्टी ऑडिट कराकर कुछ बदलाव किए गए थे।
बस दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच करेंगे अपर कलेक्टर
कलेक्टर मनोज पुष्प ने विगत 21 अक्टूबर को हैदराबाद से प्रयागराज जा रही बस के सोहागी पहाड़ के नीचे उतरते समय दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच अधिकारी अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह को बनाया है। जांच अधिकारी अपर जिला दण्डाधिकारी शैलेन्द्र सिंह रीवा प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना के कारण और उत्तरदायी तत्वों की जांच करेंगे। उल्लेखनीय है कि रीवा प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर रीवा जिले में स्थित सोहागी पहाड़ से उतरते समय बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। दुर्घटना में 14 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी और 30 व्यक्ति घायल हुऐ थे। कलेक्टर ने बताया कि अपर जिला दण्डाधिकारी जांच के दौरान सड़क सुरक्षा मानकों, बस संचालक एवं सुरक्षित बस संचालन नियमों पर टीप एवं उनका पुन: परीक्षण कर सुधारात्मक सुझाव देंगे। वह वाहन मालिक, ट्रांसपोर्टर की दुर्घटना में भूमिका की जांच करेंगे। वह यह भी देंखेंगे कि दुर्घटना सामान्य है या प्राकृतिक, मानव जनित चूक का परिणाम तथा अपना अभिमत देंगे। अपर जिला दण्डाधिकारी जांच के समय भविष्य में ऐसी दुर्घटना न हो ऐसे उपाय और सुझाव देंगे। कलेक्टर ने सड़क दुर्घटना पर 15 दिवस में समस्त तथ्यों की मजिस्ट्रियल जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
सड़क दुर्घटना की जांच के लिए समिति गठित
कलेक्टर मनोज पुष्प ने सोहागी पहाड़ से नीचे उतरते समय हुई बस दुर्घटना की जांच के लिए समिति गठित की है। कलेक्टर ने बताया कि उक्त समिति में त्योंथर के अनुविभागीय दण्डाधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एमपीआरडीसी एवं राजेन्द्र प्रसाद तिवारी प्रोफेसर एवं हेड सिविल इंजीनियर कॉलेज रीवा को समिति का सदस्य बनाया है। कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि उक्त समिति 10 दिवस में अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
वर्सन…
सड़क की जांच की गई है। दुर्घटना ओव्हर स्पीड के कारण हुई है। सड़क में कुछ बदलाव की गुंजाइश है। इसकी रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। प्रशासन को रिपोर्ट सौपेंगे। इसमें कुछ सुझाव भी दिए जाएंगे।
प्रो. आरपी तिवारी
विभागाध्यक्ष, सिविल इंजीनियरिंग जीईसी
———–
सोहागी पहाड़ में जगह जगह पर साइन बोर्ड लगे हुए हैं। वाहनों के बीच डिस्टेंस की भी जानकारी दी जाती है। बस हादसा ओव्हर स्पीड की वजह से हुआ है। सोहागी पहाड़ का भी सेफ्टी ऑडिट कराया जाएगा। जो भी रिपोर्ट आएगी। उसके हिसाब से बदलाव किए जाएंगे।
एचएम गौतम, जीएम
एमपीआरडीसी, रीवा
——-
मौके का निरीक्षण करने गए हैं। प्रारंभिक तौर पर यह सामने आया है कि ढलान में वाहनों की स्पीड अधिक हो जाती है। क्या सुधार हो सकता है इस पर एक्सपर्ट्स की राय मांगी गई है।
अनिल सुचारी
कमिश्नर, रीवा संभाग रीवा
०००००००००००००००