रीवा। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत गड़रियान टोला में युवती के घर पर बम फेंकने वाला आरोपी फरार है। मामला दर्ज होने के बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। आरोपी पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
ज्ञात हो कि एकतरफा प्रेम प्रसंग के चक्कर में राहुल सोनी पिता ददन सोनी निवासी नया तालाब ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर गड़रियान टोला निवासी एक अनुसूचित जाति की लड़की के घर पर बम फेंक दिया था। उसने बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की थी। परिजनों की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी राहुल सोनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इसके बाद से ही आरोपी फरार है। पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी, लेकिन पकड़ में नहीं आया। आरोपी की तलाश जारी है। सिटी कोतवाली पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भादवि. की धारा 341, 354, 506 एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम 1989 संशोधन 2015 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
आपराधिक प्रवृत्ति का है आरोपी
पुलिस की मानें तो वारदात को अंजाम देने वाले राहुल सोनी पर थाने में पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। वह लूटपाट और मारपीट जैसी वारदातों में संलिप्त रहा है। नशा भी करता है। दीपावली के दूसरे दिन अनुसूचित जाति की युवती के साथ जोर जबरदस्ती की कोशिश की। लोगों ने बीच बचाव किया। इसके बाद वापस लौट कर बम फेंकने की वारदात को अंजाम दिया।
एक साल पहले थाने तक पहुंचा था मामला
युवती के साथ जोर जबरदस्ती और छेडख़ानी की शिकायत सिटी कोतवाली में पहले भी पहुंची थी। पुलिस ने बताया कि कई महीने पहले भी आरोपी के खिलाफ युवती व उसके परिजनों ने शिकायत की थी। पुलिस आरोपी को थाना लेकर आई थी। तब आरोपी ने युवती को परेशान न करने की बात कही थी। इसी बात पर उसे छोड़ा गया था, लेकिन उसने फिर से युवती को परेशान करना शुरू कर दिया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
वर्सन…
आरोपी अभी पकड़ में नहीं आया है। तलाश जारी है। उस पर और भी कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
आदित्य प्रताप ङ्क्षसह
थाना प्रभारी, सिटी कोतवाली
——–
बम फेंकने की घटना की जानकारी नहीं थी। दो दिन के लिए मैं बाहर हूं। मामले की जानकारी लेता हूं।
नवनीत भसीन
एसपी, रीवा
०००००००००००००००