रीवा। रीवा-बिलासपुर ट्रेन में 1 अतिरिक्त वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का कोच अब 1 दिसम्बर तक लगा रहेगा। अस्थाई रुप से लगे इस कोच की अवधि रेल प्रशासन ने बढ़ा दी है। इस बाबत पश्चिम मध्य रेलवे ने सूचना जारी की है। ऐसा होने पर टे्र्रन में सफर करने वाले यात्रियों को फिलहाल थोड़ी राहत मिलेगी। चूंकि अगले महीने वैवाहिक सीजन भी शुरु होने वाला है। इस लिहाज से ही रेल प्रशासन ने अस्थाई रुप से लगा कोच अगले एक महीने तक यथास्थिति बनाये रखने का निर्णय लिया है। बता दें कि रीवा-बिलासपुर टे्रन का नियमित संचालन रेल प्रशासन ने गत 12 जुलाई से प्रारम्भ किया था, जिसके साथ ही, टे्रन मेें उक्त अस्थाई कोच संलग्न कर दिया गया था।
०००००००००००००००
रीवा। रीवा-सीधी-सिंगरौली रेल लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है। इस क्रम में गुरुवार को विंध्य विहार कॉलोनी के पीछे से गुजरी रेल लाइन के समीप बसे दो अतिक्रमणकारियों का घर गिरा दिया गया। सुबह के वक्त रेल ठेकेदार की जेसीबी मशीन से उक्त दो घरों को गिराया गया। इधर, इस कार्यवाही का विरोध जताते हुए कब्जाधारी कलावती ने कहा कि वह उक्त भूमि पर पिछले 30 वर्ष से काबिज हैं। अचानक रेलवे द्वारा उक्त कार्यवाही की गई है, जिसकी पहले से कोई सूचना या नोटिस उन्हें नहीं दी गई। इसी तरह एक अन्य कब्जाधारी कल्लू तिवारी ने बताया कि उनका घर इस भूमि पर करीब 20 वर्ष से बना है। मजदूरी कर 10 लोगों के परिवार का भरण-पोषण करने वाले कल्लू के मुताबिक घर गिराने की कोई नोटिस उन्हें भी नहीं मिली और न ही किसी तरह के मुआवजे की बात रेलवे द्वारा की गई है। कब्जाधारी ने कहा कि घर न गिराने पर ठेकेदार द्वारा धमकी दी जा रही थी और आज अंतत: घर गिराने की कार्यवाही कर दी गई।
००००००००००००