नई दिल्ली। एक बार फिर गुणवक्ता की पोल खुली है, मेंटीनेंस के बाद औपचारिक शुुरु हुए गुजरात के मोरबी इलाके में माच्छू नदी में केबल धड़ाम उतरा यानि की पुल नदी में गिर गया। मीडिया सूत्रों की माने तो इस गंभीर हादसे में अब तक कुल 142 लोगो के मौत की खबर सामने मीडिया में आ चुकी है, हालाकिं 132 मौत की पुष्टि की गई हैं. हादसा इतना भयावक है कि हर घंटे मृतको की संख्या दहाई का आंकड़ा पार कर रही थी.
READ ALSO- रीवा में टीआई रहे दुष्कर्म के आरोपी संदीप आयाची अब भक्ति के लीन, जेल में ऐसी कट रही जिंदगी…
इस घटना में कई सैकड़ा लोग घायल भी हुए हैं। विंध्यवाणी न्यूज में आप इसी लिंक पर बने रहिए हम आपको इस हादसे की सीधी तस्वीरे व अपडेट इसमें देते रहेंगे। मीडिया सूत्रों की माने तो जब पुल गिरा उस समय उस पर करीब 500 लोग सवार थे और नदी को पार कर रहे थे।
मौके पर बचाव कार्य जोरों से किया गया है, रिपोर्टों के मुताबिक मोरबी में रविवार को सस्पेंशन ब्रिज गिर गया, करीब सैकड़ो लोगों के अभी भी पानी में फंसे होने की जानकारी सामने आ रही है।
आपको सबसे खास बात बता दें कि इस पुल को चार दिन पहले मरम्मत के बाद खोला गया था, बता दें कि इसका मेंटीनेंस किस तरह से किया गया इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं, स्थानीय सरकार पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं, हालांकि मीडिया सूत्र बताते हैं कि गुजरात सरकार ने इस दुर्घटना की जिम्मेदारी ली है। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी मोरबी ने ही 132 लोगो के मरने की पुष्टि की हैं. पीएम मोदी भी उस दिन गुजरात में थे, उन्होंने गुजरात के सीएम को फोन करके स्थिति का जायजा लेने को कहा है।
READ ALSO-टीआरएस के पूर्व प्राचार्य जेल पहुंचे तो वर्तमान की फोटो वायरल, दोनों गुलदस्ता लिए हुए, जानिए क्या कह रहें अब लोग…