![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjn3kx9G-6lOhKAhy01-TKGHIEaAbjVz684TDRJH2RWAJZGujI1M8_15EJfWEXMFecIEgvuc8UmtgcVv7inKVZoz9qX83GXe3KmCA2zQW72YMZqMlybuqlXNQZsxkZFbblTnmj49Uv0r_E/s1600/1667489676025329-0.png)
रीवा। बीते दिवस उड़ी बम मिलने की अफवाह के बाद एक बार फिर रीवा शहर में बम मिलने की खबर सामने आई, जैसे ही इसको लेकर खबर फैली की हड़कंप मच गया। पुलिस एक झटके में जा पहुंची और उस पेटी को अपने कब्जे में लिया। हालांकि बाद में पता चला कि यक माक ड्रिल था, एसपी ने अधिकारियों की सतर्कता जांचने के लिए ऐसा किया।
READ ALSO-Rewa: गरीबी रेखा में नाम है तो अब जान ले यह नियम कट जाएगा आपका नाम, जोडऩे के लिए भी यह आसान स्कीम…
ऐसे मचा हड़कंप
बता दें कि अधिकारियों व जवानों के अंदर फुर्ती को देखने के लिए एसपी नवनीत भसीन एक मॉक डिल की, हालांकि इसमें सिविल लाइन पुलिस तो खरी उतरी और एसपी के भरोसे को तोड़ा नहीं लेकिन कुछ अधिकारी जरूर मामले में उस तरह की सतर्कता नहीं दिखा पाए जो होनी चाहिए थी। बता दें कि तय प्लान के मुताबिक पुलिस का ही आदमी सामान्य कपड़े में जाकर पुराने बस स्टैंड के वेटिंग हॉल में पहुंचा और एक अटैची रख दी, कुछ देर तक संदिग्ध सूटकेस रखा रहा और बाद में जब यात्रियों की नजर पर पड़ी तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई, इसमें बम रखा होने की बात सामने आई, जिसके बाद पुलिस अधिकारियों के बीच में हड़कंप मच गया।
तुरंत सिविल लाइन पुलिस पहुंच गई और बम स्क्वायड दस्ते को जानकारी दी गई। पुलिस की सतर्कता से महज कुछ समय में ही इसे निस्क्रिय कर दिया। बताया गया कि बम मिलने की सूचना से पुराना बस स्टैंड में हड़कंप मच गया व यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का महौल बन गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो यात्रियों को दूर कर बस स्टैंड को खाली कराया जाने लगा व बसो का आवागमन बंद हो गया।
बता दे कि अब शहर भर में बम रखने की चर्चा जोरो पर है, कई लोग इस बात की हकीकत नहीं जान रहे कि यह पुलिस की जांच का ही एक प्लॉन था लेकिन जो जान रहा है वह एसपी नवनीत भसीन के इस मॉक ड्रिल की तारीफ कर रहा है, इतना ही नहीं सिविल लाइन थाना प्रभारी हीतेन्द्रनाथ शर्मा व उनकी टीम की सक्रियता की भी तारीफ कर रहा है।
००००००००००००००००
READ ALSO- Rewa : रेवांचल ट्रेन निरस्त, रीवा-उदयपुर भी नहीं जाएगी, यात्रा करने कि तयारी में हैं आप तो जान लें…