READ ALSO-Big Breaking: रीवा केन्द्रीय जेल में महिला कैदी प्रेग्रेंट!एसजीएमएच में कराया एबार्सन, बच्चे की मौत…
रीवा। परसा में पूजा पटेल हत्याकांड में एक और आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा। काफी समय से उसकी भूमिका की जांच चल रही थी। जिसे गुरुवार को आरोपिया संध्या पटेल को रायपुर कर्चुलियान थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।
READ ALSO-नाबालिक लड़की ने इंस्ट्राग्राम में डाला अपनी आत्महत्या का लाइव वीडियो, भोपाल तक मचा हड़कंप…
बता दें कि परसा पूजा पटेल हत्याकांड में आरोपियों तक पहुचने में पुलिस सक्रियता से जुटी हुई थी। जिसे गुरूवार की सुबह ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा कई बार थाने बुलाये जाने पर हत्यारोपी की प्रेमिका संध्या पटेल पेश नहीं हो रही थी। आखिरकार रायपुर पुलिस द्वारा योजना बना कर मायके से घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया गया।
READ ALSO- रीवा में फिर मिला बम! पुराना बस स्टैंड में मची अफरा-तफरी…
क्या था पूरा मामला
बताया गया है कि मृतका के पति फौजी अरविंद पटेल का अपने महिला मित्र से अवैध संबंध थे। इस बात को लेकर अक्सर दोनो में विवाद हुआ करता था। आरोपी है कि फौजी अरविंद्र अपनी कथित प्रेमिका संध्या पटेल के लिए ही पत्नी को रास्ते से हट दिया।
दो माह पूर्व की है घटना
आरोप है कि फौजी अरविंद पटेल ने अपनी पत्नी की हत्या गत 1 सितंबर को की थी। बताया गया है कि वह छुट्टी पर आया हुआ था और प्रेमिका के कहने पर उसने योजनावद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया।
फौजी पति और ससुर पहले से जेल में
पति अरविंद और ससुर मोतीलाल पटेल पहले से ही जेल में हैं। अब कथित प्रेमिका भी वहीं पहुंच गई।
READ ALSO-Rewa: गरीबी रेखा में नाम है तो अब जान ले यह नियम कट जाएगा आपका नाम, जोडऩे के लिए भी यह आसान स्कीम…
और भी हैं आरोपी, गिरफ्तारी की मांग
आरोप है कि पूजा की हत्या में उसकी ननद अर्चना पटेल व सास माला देवी की भी भूमिका है लेकिन अभी उनपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मृतका के मायके पक्ष लोगों ने कहा कि जब उनकी बेटी के मौत जिम्मेदार सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं कर लिए जाते तब तक वह शांत नहीं बैठेंगे। बेटी को न्याय दिलाने के लिए हर लड़ाई लड़ेंगे।