भोपाल। महिला से बलत्कार के आरोपी जेल में बंद वैराग्यनंद गिरि उर्फ मिर्ची बाबा की बदमाशी पुलिस ने पकड़ ली है, बाबा के के खिलाफ महिला थाना पुलिस ने शुक्रवार को चार्जशीट पेश कर दी। 566 पेज की चार्जशीट जज पूजा पाठक की कोर्ट में पेश की गई जिसके बाद मिर्ची बाबा के काले कारनामो का खुलासा हुआ। इसमें बाबा पर लगे आरोप भी सही मिले हैं। चार्जशीट में 21 लोगों की गवाही, भभूत, साबूदाना की गोली की सहित कॉल डिटेल्सा इत्यादि दिया गया है। पुलिस ने सबसे बड़े साक्ष्य के रूप में बाबा के मोबाईल की कॉल डिटेल्स दी है, जो कि बाबा के काले कारनामों की पोल खोल रही है। बताया गया कि बाबा ने घटना के दिन भोपाल में न होने की बात कही थी और कहा था कि उनको फंसाया जा रहा है लेकिन कॉल डिटेल्स में लोकेशन मिनाल रेसीडेंसी वाले मकान पर ही थी, पीडि़ता की मोबाइल लोकेशन भी मिनाल रेसीडेंसी पर मिली। चालान में डीएनए रिपोर्ट शामिल नहीं की गई है। पुलिस का कहना है कि अभी रिपोर्ट नहीं आई है। इधर, बाबा के वकील श्रीकृष्ण धौसेला का कहना है कि चार्जशीट में कई खामियां हैं। जानकारी के मुताबिक बीते 8 अगस्त 2022 को रायसेन की रहने वाली 28 साल की महिला ने वैराग्यानंद उर्फ मिर्ची बाबा के खिलाफ बलत्कार,धमकाने संबंधित मामला दर्ज कर कराया था। इसके बाद ग्वालियर से मिर्ची बाबा को गिरफ्तार किया गया था। तब से बाबा केन्द्रीय जेल भोपाल में बंद हैं।पुलिस ने 566 पेज में चालान पेश किया है। इनमें से 414 पेज बाबा के फोन की कॉल के डिटेल हैं।