रीवा। भारतीय रेडक्रास सोसायटी एवं जिला नि:शक्त पुनर्वास केन्द्र रीवा में प्रत्येक सोमवार को आयोजित किया जाने वाला दिव्यांग मेडिकल बोर्ड सिविल सर्जन एवं अध्यक्ष जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा गई जानकारी के अनुसार आयोजित होने वाला दिव्यांग मेडिकल दिनांक 7,14,21व 28 नवंबर को नहीं आयोजित किया जाएगा। इस संबंध मे सूचना सार्वजनिक कर दी गई है। बताया गया कि कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देश पर मेडिकल बोर्ड सभी ब्लॉक स्तर पर इस माह आयोजित किए जा रहे हैं जिसके चलते अब प्रत्येक सोमवार आयोजित होने वाले मेडिकल बोर्ड इस माह नहीं आयोजित किया जाएगा। बताया गया कि ब्लॉक स्तर पर इसकी शुरुआत शनिवार से कर दी गई है। शनिवार को रायपुर कर्चु. में दिव्यांग मेडिकल बोर्ड लगाया गया, जिसमें दिव्यांगो को चिंहित किया गया। इसी प्रकार आगामी 9 नवंबर को गंगेव विद्यालय में, 10 नवंबर को सिरमौर, 11 नवंबर को मऊगंज, हनुमना 16 नवंबर, नईगढ़ी में 17 नवंबर, 18 नवंबर त्योंथर, 19 नवंबर को शितलहा्र 22 नवंबर को रीवा मार्तंड क्रमांक 1 स्कूल में कैंप लगाया जाए।