सीधी. सरकारी काम-काज में महिला जनप्रतिनिधियों के परिजनों का दखल राज्य सरकार ने पूर्णत: प्रतिबंधित कर रखा है, लेकिन जिले में ऐसा होता नहीं दिख रहा। चुरहट नगर परिषद में शासन-प्रशासन के इन नियमों की जिम्मेदार ही धज्जियां उड़ा रहे हैं। मप्र स्थापना दिवस के तहत पिछले दिनों आयोजित स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में नगर परिषद प्रशासन द्वारा लगाया गया फ्लैक्स सिर्फ इसलिए हटवा दिया गया था कि उस पर नगर परिषद अध्यक्ष मोनिका गुप्ता के पति विजय गुप्ता का फोटो नहीं अंकित था।
स्थानीय लोगों की मानें तो परिषद अध्यक्ष फोटो न होने से इतना नाराज हुए कि उन्होंने न सिर्फ फ्लैक्स हटवाया, बल्कि नगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारियों को डांट-फटकार भी लगाई। उनकी इस हरकत पर सवाल उठाए जाने लगे हैं कि आखिर वह किस हैसियत से यह सब कर रहे। नगर परिषद चुरहट में मोनिका गुप्ता कांग्रेस पार्षदों के समर्थन से अध्यक्ष चुनी गईं थीं।
उनके पति विजय गुप्ता युवक कांग्रेस के नगर अध्यक्ष रहे हैं। अब नगर परिषद के ज्यादातर काम-काज वहीं संभालते हैं। परिषद की बैठक हो या फिर शिलान्याय व लोकार्पण कार्यक्रम उनकी उपिस्थति हर जगह रहती है। अधिकारी-कर्मचारियों को दिशा-निर्देश देते भी वह अक्सर देखे जा सकते हैं। मप्र के स्थापना दिवस समारोह के फ्लैक्स फोटो न होने पर वह इस कदर आपा खो बैठे कि पहले तो भरी भीड़ के बीच हंगामा करते रहे फिर अफसरों को कड़ी फटकार लगाई और प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की फोटो वाला फ्लैक्स समर्थकों की मदद से हटवा दिया। इसे लेकर भाजपा पार्षदों व नेताओं खासा आक्रोश है। अधिकारी-कर्मचारी भी अपमानित महसूस कर रहे हैं।