सतना। किसानों को सही समय पर खाद-बीज नहीं मिलने से उनमें खासा आक्रोश है, इस आक्रोश का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रविवार की दोपहर किसानों ने खाद के लिए सतना सांसद गणेश सिंह का रास्ता रोक उनके वाहन को खड़ा करा लिया। किसान इस कदर भड़के की वह सड़क पर जा खड़े हुए और सांसद की गाड़ी आती देख रोड को ब्लॉक कर दिया। सांसद की गाड़ी को उन्होंने निकलने की जगह ही नही दी। सांसद रुके तो किसानों ने उनसे खाद संबंधी समस्या सुनाई और बताया कि किस तरह उनका समय बर्बाद हो रहा है और खेती बुरी तरह से प्रभावित हो रही है और गरीब किसानों का भारी नुकसान हो रहा है।
हालांकि किसानों का आक्रोश बढ़ता देख सांसद गणेश सिंह ने कहा कि वह इस संबंध में अधिकारियों से बात करेंगे और समस्या का शीघ्रता से समाधान कराएंगे। बताया जाता है कि कोटर में सेवा सहकारी समिति में खाद का वितरण किया जा रहा है। यहां सुबह 6 बजे से ही किसान अपने साधन वाहन लेकर खाद लेने पहुंचे हुए थे। लेकिन जब वितरण शुरू हुआ तो किसी को एक बोरी तो किसी को मात्र 2 बोरी ही खाद दी जाने लगी जिससे किसान नाराज हो गए। एक ट्रक खाद आया है और उसी में से सभी को दी जा रही है। किसानों ने कहा कि जितनी खाद दी जा रही है उससे कहीं ज्यादा खाद की जरूरत है। इसकी जरूरत कहां से कैसे पूरी होगी? लेकिन इस पर किसी ने कोई जवाब नही दिया। इसी बीच किसानों को पता चला कि सांसद गणेश सिंह कैमरी पहाड़ के पास गौशाला का भूमि पूजन करने जाने वाले हैं लिहाजा किसान लामबंद हो कर सड़क पर आ जमे और उन्होंने सांसद का वाहन रोक लिया।
००००००००००