रीवा। पिछले 10 दिनों से हड़ताल पर डटे जिला सहकारी बैंक कर्मचारियों के खिलाफ सरकार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शनिवार को सीईओ जिला सहकारी बैंक रीवा द्वारा कर्मचारी संघ अध्यक्ष व प्रभारी प्रबंधक लेखा शाखा संतोष गौतम सहित 170 कर्मचारियों को सेवा से पृथक करने का नोटिस थमाया गया है। वहीं समिति प्रबंधक सेवा सहकारी समिति अमांव व ढखरा राजेंद्र शर्मा लिपिक को सहायक समिति प्रबंधक का प्रभार न देने तथा अभ्रदता करने के आरोप में निलंबित भी किया गया है। उल्लेखनीय है कि रबी बोनी का सीजन होने के कारण शासन द्वारा सहकारी समिति के कर्मचारियों को आंदोलन समाप्त करने की बार-बार चेतावनी दी गई, लेकिन हड़ताल जारी रही। कलेक्टर द्वारा अत्यावश्यक सेवा करार देते हुए एस्मा भी लगाया था, इसके बावजूद जिला सहकारी कर्मचारी संघ हड़ताल पर अडिग रहा तो बैंक शाखाओं का प्रभार सहकारिता निरीक्षकों व समिति प्रबंधक का प्रभार नियुक्त किए गए सहायक समिति प्रबंधकों को देने आदेश जारी किए गए। अधिकांश का प्रभार भी ले लिया गया। इसी प्रकार समिति में प्रबंधक का प्रभार भी पुराने बैंक कैडर से इतर कर्मचारियों व सेल्समैनों को दिया गया। इसके बावजूद बैंक व समितियों का कामकाज सही ढंग से संचालित नहीं हो पा रहा है। सरकार द्वारा मांगें न माने जाने के कारण सहकारी कर्मचारी संघ भी आंदोलन में डटा है। लिहाजा अब आंदोलन के दबाने के लिए कर्मचारियों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया गया है।
READ ALSO-Rewa: आप भी हैं बाघेश्वर धाम के भक्त तो जान ले हो रही है यह बड़ी ठगी…
यह है आरोप
नोटिस में सीईओ जिला सहकारी बैंक रीवा द्वारा जिला सहकारी बैंक कर्मचारी संघ अध्यक्ष रीवा संतोष कुमार गौतम को जारी नोटिस में आरोप लगाया गया है कि वह बैंक के प्रधान कार्यालय के विरुद्ध संगठित होकर अवैधानिक रूप से हड़ताल, धरना-प्रदर्शन में शामिल होकर बैंक हितों के विरुद्ध षडयंत्र रचकर बैंक कर्मचारी नियमों के उल्लंघन के दोषी हैं। इसके साथ ही यह भी उल्लेख किया गया है कि 27 अक्टूबर से लगातार अनुपस्थित होने के कारण जो कार्य कर रहे थे वह कार्य न होने के कारण बैंक को हानि पहुंच रही है। इसके लिए उन्हें 15 दिवस का समय दिया गया है। नोटिस 3 बिंदुओं में जारी की गई है।
वर्सन
रविवार को नोटिस जारी की गई है, इसकी जानकारी मिली है। संघ द्वारा पूर्व में मांगों को लेकर सीईओ सहकारिता सहित मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजकर हड़ताल के संबंध में जानकारी दी गई थी। नोटिस का संघ द्वारा सामूहिक जवाब दिया जायेगा। हड़ताल रोकने के लिए नोटिस देकर कर्मचारियों पर मानसिक दबाव डाला जा रहा है, लेकिन धरना प्रदर्शन यथावत जारी रहेगा।
दिलदार खान, महामंत्री
जिला सहकारी बैंक कर्मचारी संघ रीवा
०००००००००००००००