READ ALSO-रीवा में इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगी यह महिला अधिकारी, जानिए इनके बारे में…
रीवा। बाघेश्वर धाम के भक्तों व ईश्वर के प्रति आस्था रखने वालो को रीवा में इनके ही नाम से ठगा जा रहा है। मामला शहर के पद्मधर पार्क में सोमवार से आयोजित श्री दिव्य रामकथा का नाम बताकर की जा रही है, जबकि नगर निगम अधिकारियों की माने तो ऐसा कोई कथा कि लिए पद्मधर पार्क को बुक नहीं किया गया है और न ही सोमवार से कथा आयोजित हुई।
READ ALSO-Big Breaking: रीवा में 170 कर्मचारियों को एक साथ सेवा से पृथक करने का नोटिस…
बता दें कि वीडियो बीते दिवस से शोसल मीडिया में वॉयरल हो रहा है, जिसमें वसूली करने युवक अपने आप को आयोजक बता दें हैं व कह रहे हैं कि 7 नवंबर से 20 नवंबर के मध्य पद्मधर पार्क में बागेश्वर धाम के पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की भव्य कथा हो रही है। ऐसे में दुकानदारों ने बढ़-चढ़कर दान किया। साथ ही रसीद भी प्राप्त की है।
READ ALSO-फिर बोले रीवा सांसद, चाहे गुटखा खई, दारू पी, आयोडेक्स और सुलेसन सूंघी हमका कौनौ आपत्ति नहीं आए…
जब सोमवार को आयोजन स्थल में भीड़ और पंडाल नहीं दिखा तो लोगो को समझ आया कि उनके साथ इस बात को लेकर ठगी की गई है। निगम अधिकारियों के पास भी जानकारी लेने लोग पहुंच गए लेकिन बताया गया कि मैदान में कोई बुकिंग इन तारीखों में नहीं है।
बता दें कि बीते दिनो से पर्ची काट रहे दो ठगों की फोटो और पपप्लेट भी शहर भर में बांटा है और बाघेश्चर धाम के नाम पर चंदा इकठ्ठा किया है। मामला पुलिस के भी संज्ञान में आया है।