रीवा. जिले में बेखौफ अपराधी अब दिन दहाड़े लूट कि वारदात को अंजाम दे रहे हैं. आलम यह है कि उन्हें अब पुलिस का भी कोई खौफ नहीं रह गया. सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रानीगंज में एक बार फिर दिन दहाड़े लूट का मामला सामने आया है. महिला के साथ लूट कि गई है. पीड़ित महिला गुड़िया शुक्ला निवासी जिला अस्पताल के पींछे वार्ड 44 रीवा अपने बच्ची को स्कूल छोड़कर वापस जा रही थी. तभी दो कि संख्या में युवक आये और महिला से धर्म की बातें करने लगे, उन्होंने महिला से कहा कि उनके माथे में लक्ष्मी जी का वास है. उनके ग्रह में थोड़ा दोस है वह ठीक कर देंगे. पीड़िता ने बताया कि युवको द्वारा बात की ही जा रही थी की अचानक उन्हें कुछ हुआ इसके बाद का उन्हें याद नहीं. बताया कि जब होश आया यो उनके पास मोबाइल पर्स और उनका गहना कुछ नहीं नहीं था सब लेकर वह भाग गए.
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
पुलिस से की शिकायत
पीड़ित महिला ने सिटी कोतवाली थाना में पहुंच कर मामले की शिकायत की है व पुलिस को पूरी जानकारी दी. पुलिस मामले की जाँच लड़ रही है.
Cctv में कैद हुए आरोपी
पीड़िता ने बताया कि घटना क्षेत्र में आस -पास कई दुकाने हैं जिनमे कइयों में cctv कैमरा लगा हुआ है कुछ में उन्होंने देखा है जिसमे आरोपी कैद हुए हैं. माना जा रहा है कि पुलिस यदि मामले की जाँच गंभीरता से करती है तो लूट के आरोपियों को जल्द पकड़लिया जायेगा.