READ ALSO-Big Breaking: भाजपा नेता की फोटो शोसल मीडिया में वॉयरल? आपत्तिजनक में हालत में…
नई दिल्ली। टे्रन में आपने चोरी के मामलो पर एफआईआर की बाते तो खूब सुनी होंगी लेकिन हम जिस एफआईआर का जिक्र आपसे करने जा रहे हैं, उसे सुन आप हैरान रह जाएंगे। आपको बता दें कि इस दफा टे्रन से जूता चोरी होने पर एफआईआर दर्ज हुई है।
अब इस जूता को खोजने में दो राज्यों की पुलिस जुटी है। जिसने शिकायत की है वह लगातार पुलिस के संपर्क में है और जूता चोरी के मामले में लगातार अपडेट भी ले रहा है। यूपी और बिहार की पुलिस इस जूता चोर को खोजने में परेशान है।
READ ALSO-रीवा लोकायुक्त की कार्यवाही, फिर पकड़ा गया रिश्वतखोर टीआई और उसका चालक…
मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस घटना में पीडि़त का नाम है राहुल कुमार झा जो कि शिकायत में बताया है कि जयनगर क्लोन स्पेशल ट्रेन नंबर 04652 के डिब्बा नंबर बी-4 की 51 नंबर सीट पर बैठा वह बैठा हुआ था, जिसमें वह अंबाला स्टेशन से ट्रैवल कर रहा था, इस दौरान उसके जूते चोरी हो गए।
READ ALSO-72 सीटर विभाग रीवा से भरेंगे उड़ान, एयरपोर्ट के लिए यह बड़ा फैसला, जानिए कब से होगी शुरुआत…
रेल थाना मुजफ्फरपुर का हवाला देते हुए पीडि़त राहुल कुमार झा ने मुरादाबाद में शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले पर रेल थाना पुलिस के एसएचओ दिनेश कुमार साहू ने कहा कि एक पैसेंजर राहुल कुमार झा के जूते चोरी होने की जीरो एफआईआर दर्ज की गई हैण् चोरी हुए जूते और चोर को पकडऩे की कोशिश जारी है।