सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। जिले में अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं । जहाँ एक ओर लूट की घटना को मुख्य बाजार में अंजाम दिया गया वही दो पक्ष शराब के नशे में शिल्पी प्लाजा में करीब आधा घंटा हंगामा मचाते रहे। गनीमत रही कि पुलिस को तो यह अपराधी नही दिखे लेकिन यहां आपस मे चर्चा करते हुए खड़े पत्रकारों ने इन बेखौफ नशेड़ियों को शांत कराया और जान जोखिम में डालकर नशेड़ियों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया।
जानकारी के मुताबिक शिल्पी प्लाजा में पटवारी प्रशिक्षण शाला के समीप दो पक्ष नशेड़ियों के आपस मे विवाद करने लगे। दोनो पक्षो के बीच मे आपस मे बातचीत गली गलौज से शुरू हुआ विवाद अचानक से बढ़ गया और दोनों पक्षो के बीच मारपीट होने लगी। एक दूसरे पर युवको ने बेल्ट पत्थर और लात घूसों से हमला कर दिया।
मामला बढ़ता रहा जब पुलिस आस पास नही दिखी तो पत्रकारों ने मोर्चा संभाला वरिष्ठ पत्रकार राकेश मिश्रा सहित उमेश तिवारी, अश्वनी सिंह व गुड्डू दीक्षित सहित कांग्रेश नेता ने दोनों पक्षो को शांत कराया हालांकि इस दौरान वह पत्रकारों से भी भिड़ने को आगे हुए लेकिन पत्रकारों व कांग्रेस नेता ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। विंध्य वाणी न्यूज आपको सीधी तश्वीर घटना स्थल की दिख रहा है आपको बता दें कि प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि यदि पत्रकार मोर्चा नही संभालते तो बड़ी वारदात को अंजाम आपस मे लड़ रहे युवक दे देते क्योंकि वह एक दूसरे पर प्राणघातक हमला कर रहे थे।