सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
n
n
n
n
n
n
n उक्त खबर शोसल मीडिया पर चल रही चर्चाओं व मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित हैं, विंध्य वाणी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। n
n 00000000n
n
n 11 केवी लाइन के 9 खंभों से काट ले गए तार, दर्जनभर गांवों में अंधेराn
n पनवार थाना क्षेत्र का मामलाn
n रीवा। जिले के पनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। इससे न केवल शासन को लाखों रूपये की क्षति पहुंची है, अपितु दर्जनभर गांव के हजारों लोगों को अंधेरे में रहने को मजबूर कर दिया। चोरों की इस हाईवोल्टेज चोरी की वारदात ने पुलिसिया कार्यप्रणाली का फ्यूज ही उड़ा दिया है। फिलहाल सूचना मिलने पर पुलिस चोरोंं की तलाश में जुट गई है। n मिली जानकारी के अनुसार पनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत रामबाग से बरगड़ रोड पर 11 केवी की लाइन के 9 खम्भों में लगे तार चोर काट कर ले गए, जिसके चलते दर्जनभर गांवों में अंधेरा पसरा हुआ है। बताया गया है कि चोरों ने इस वारदात को गुरूवार की रात करीब दो बजे अंजाम दिया है।n
n ……..n
n अचानक छा गया अंधेराn
n हासिल जानकारी के अनुसार गुरूवार की रात करीब दर्जनभर गांवों अचानक अंधेरा पसर गया। जब तक लोग समझ पाते कि चोर अपनी वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो गये। ग्रामीणों को पहले नार्मल फाल्ट समझ आ रहा था, लेकिन सुबह नींद खुलते ही ग्रामीण भौचक्क रह गए। 11 हजार वोल्टेज लाइन के खम्भों से तार ही गायब दिखे। इस बात की खबर पूरे गांव में फैल गई। चोरी की यह वारदात पूरे दिन गांव भर में चर्चा का विषय बनी रही।n
n ——-n
n थाने में दर्ज कराई शिकायतn
n बिजली के तार चोरी होने की शिकायत पनवार थाने में बिजली विभाग के अधिकारियों ने दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर प्रकरण दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश में जुट गई है।n
n …..n
n चोरों के आगे पुलिस बेदमn
n चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगा पाने में पुलिस बेदम साबित हो रही है। चोर लगातार वारदात को अंजाम देते जा रहे हैं और पुलिस असहाय है, जिसके चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोरी की इस हाईवोल्टेज वारदात से लोगों में अब भय व्याप्त है। वहीं पुलिस का ढुलमुल रवैया भी लोगों में डर का भाव पैदा कर रहा है।n
n …वर्जन…n
n गुरूवार की रात 11 हजार वोल्टेज की लाइन से बिजली के तार चोरी होने की शिकायत दर्ज कर ली गई है और चोरों की तलाश सक्रियता से की जा रही है।n
n –महेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी पनवारn
००००००००००००००००n
n
n पनवार थाना क्षेत्र का मामलाn
n रीवा। जिले के पनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। इससे न केवल शासन को लाखों रूपये की क्षति पहुंची है, अपितु दर्जनभर गांव के हजारों लोगों को अंधेरे में रहने को मजबूर कर दिया। चोरों की इस हाईवोल्टेज चोरी की वारदात ने पुलिसिया कार्यप्रणाली का फ्यूज ही उड़ा दिया है। फिलहाल सूचना मिलने पर पुलिस चोरोंं की तलाश में जुट गई है। n मिली जानकारी के अनुसार पनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत रामबाग से बरगड़ रोड पर 11 केवी की लाइन के 9 खम्भों में लगे तार चोर काट कर ले गए, जिसके चलते दर्जनभर गांवों में अंधेरा पसरा हुआ है। बताया गया है कि चोरों ने इस वारदात को गुरूवार की रात करीब दो बजे अंजाम दिया है।n
n ……..n
n अचानक छा गया अंधेराn
n हासिल जानकारी के अनुसार गुरूवार की रात करीब दर्जनभर गांवों अचानक अंधेरा पसर गया। जब तक लोग समझ पाते कि चोर अपनी वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो गये। ग्रामीणों को पहले नार्मल फाल्ट समझ आ रहा था, लेकिन सुबह नींद खुलते ही ग्रामीण भौचक्क रह गए। 11 हजार वोल्टेज लाइन के खम्भों से तार ही गायब दिखे। इस बात की खबर पूरे गांव में फैल गई। चोरी की यह वारदात पूरे दिन गांव भर में चर्चा का विषय बनी रही।n
n ——-n
n थाने में दर्ज कराई शिकायतn
n बिजली के तार चोरी होने की शिकायत पनवार थाने में बिजली विभाग के अधिकारियों ने दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर प्रकरण दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश में जुट गई है।n
n …..n
n चोरों के आगे पुलिस बेदमn
n चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगा पाने में पुलिस बेदम साबित हो रही है। चोर लगातार वारदात को अंजाम देते जा रहे हैं और पुलिस असहाय है, जिसके चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोरी की इस हाईवोल्टेज वारदात से लोगों में अब भय व्याप्त है। वहीं पुलिस का ढुलमुल रवैया भी लोगों में डर का भाव पैदा कर रहा है।n
n …वर्जन…n
n गुरूवार की रात 11 हजार वोल्टेज की लाइन से बिजली के तार चोरी होने की शिकायत दर्ज कर ली गई है और चोरों की तलाश सक्रियता से की जा रही है।n
n –महेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी पनवारn
००००००००००००००००n
n