सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। जिले में प्यार की हद पार करने वाले ऐसे ऐसे मामले प्रकाश में आ चुके हैं कि अब इस प्रकार की घटनाओं के बारे में जानना व सुनना आश्चर्य नही लगता लेकिन हम फिर भी आपको बुधवार को एसजीएमएच में घटी इस घटना की जानकारी दे रहे हैं।
दरअसल हुआ यह कि एसजीएमएच में एक महिला अपने पति व परिवार के साथ मरीज को देखने आई थी तो अब आप सोच रहे होंगे कि यह कौन सी बड़ी बात है रोजाना ही ऐसे लोंग आते हैं लेकिन हम आपको बता दें किसमे ख़ास बात यह कि महिला जब सभी मरीज को देख रहे थे इसी बीच एसजीएमएच में फिल्मी सीन की तरह महिला का प्रेमी आया और उसे बाइक में बैठाया और वहां से भाग निकला।
READ ALSO-Big Breaking: रीवा-प्रयागराज हाइवे पर फिर बड़ा हादसा, 2 की मौके पर मौत, 20 घायल, जारी है राहत कार्य…
घटना देख महिला का पति चिल्लाया भी लेकिन महिला नही रुकी और अपने पति की ओर हाथ हिलाते हुए जैसे मानो बाए बाए करते हुए महिला वह से भाग निकली। घटना में पति की चिल्लाहट सुन कोई समझ भी नही पाया पहले लोंग इसे अपहरण मां रहे थे बाद में जब पति व परिवार ने जानकारी दी तब उन्हें जानकारी हुई। बताया गया कि पार्किंग में एक बाइक सवार युवक का दोस्त भी था वह भी उनके साथ बाइक में बैठ उनके साथ भाग निकला।
बता दें कि घटना के बाद से एसजीएमएच में हड़कंप मचा हुआ है व तरह तरह की चर्चाये चल रही हैं. विंध्य वाणी न्यूज यह खबर आपको शोसल मीडिया में व एसजीएमएच मे चल रही चर्चाओं व मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिखा रहा है.