सतना. जिला अस्पताल में प्रसव के बाद गंभीर बीमार नवजात बच्ची को एसएनसीयू में छोड़कर मां गायब हो गई। अस्पताल प्रबंधन ने मामले की शिकायत थाना कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस तलाश में जुटी है।जिला अस्पताल के रिकार्ड के मुताबिक, गर्भवती सरस्वती पति गोलू कोरी निवासी हटा जिला दमोह को प्रसव पीड़ा होने पर 8 नवंबर को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। वह अपनी मां के साथ अस्पताल पहुंची थी। उसी दिन गर्भवती ने सामान्य प्रसव से बच्ची को जन्म दिया। नवजात बच्ची जन्म से ही बीमार थी। उसका वजन सिर्फ 1.300 किग्रा है और वह सांस लेने की तकलीफ से जूझ रही थी। चिकित्सकों ने जांच के बाद नवजात को एसएनसीयू में दाखिल कराया। प्रभारी सिविल सर्जन डॉ सुनील कारखुर ने बताया कि उसकी हालत गंभीर है। एसएनसीयू में नवजात को दो दिन तक जब कोई देखने नहीं पहुंचा तो स्टाफ को आशंका हुई। बुधवार को मां सरस्वती को कंगारू केयर वार्ड में तलाशा गया। जब वह कंगारू केयर वार्ड में नहीं मिली तो एसएनसीयू का स्टाफ मेटरनिटी वार्ड पहुंचा। जहां रिकार्ड देखने के बाद सामने आया कि नवजात की मां सरस्वती 10 नवंबर को डिस्चार्ज होकर वार्ड से चली गई है। इसके बाद हड़कम्प मच गया।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now