सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। मेडिकल इंजीनियरिंग तथा अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश लेने वाले अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को महार्षि बाल्मिकी प्रोत्साहन योजना से प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इस योजना से रीवा जिले के मेडिकल कालेजों में प्रवेश लेने वाले 4 अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को 25-25 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि स्वीकृत कर उनके बैंक खाते में प्रदान कर दी गयी है।
इस संबंध में जिला संयोजक अनुसूचित जाति एवं जनजातीय कार्य विभाग डीएस परिहार ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने पर प्रियांशु वर्मा पिता श्यामलाल वर्मा निवासी बाणसागर कॉलोनी को 25 हजार रूपये प्रदान किये गये हैं।
इसी तरह राजेश कुमार खटिक पिता सीताराम खटिक निवासी ग्राम झलवा तहसील जवा तथा प्रतिभा साकेत पिता राममणि साकेत निवासी ग्राम भलुहा रायपुर कर्चुलियान को भी 25-25 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गयी है।
मेडिकल कॉलेज में ही प्रवेश लेने पर ही सौम्यादीप सिंह पिता दीलीप कुमार दीपांकर निवासी सूजी पूरवा मनगवां को भी 25 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गयी है। इस राशि से इन विद्यार्थियों को मेडिकल की पढ़ाई की सुविधा में सहायता मिलेगी।