रीवा। नगर निगम में अब महापौर का पद नजमा बेगम संभालेंगी, यह जिम्मेदारी उनके पास तब रहेगी जब महापौर अजय मिश्रा बाबा शहर से बाहर होंगे। आपको बता दें कि इस संबंध में आदेश महापौर अजय मिश्रा बाबा ने जारी किए हैं।
READ ALSO-यह कौन सी राजनीति! मैदान में बल्ला थाम बैठे जनप्रतिनधि, देखिए कौन-कौन खेल रहा…
आपको बता दें कि नजमा बेगम नगर निगम की वर्तमान में सबसे सीनियर पार्षद हैं, जो पांच पंच वर्षीय से लगातार कांग्रेस की टिकट पर वार्ड 33 से चुनाव जीत रही हैं। बता दें कि आगामी दिनों में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मप्र में है जिसमें महापौर अजय मिश्रा बाबा भी रहेंगे व कई जिम्मेदारिया निभाएंगे। ऐसे में निगम का कार्य प्रभावित न हो इसके लिए उन्होंने वरिष्ठ एमआईसी सदस्य नजमा बेगम को प्रभार दिया है। जानकारी के मुताबिक प्रभारी महापौर को कोई बड़ा निर्णय लेने का अधिकार नहीं होता है लेकिन वह प्राकृतिक आपदा या फिर अन्य आपात स्थितियों में प्रभारी महापौर की शक्तियां बढ़ जाती है।
.०००००००००००