READ ALSO- नजमा बेगम अब रीवा की महापौर! जानिए कैसे हुआ यह सब…
रीवा। शहर के रेलवे स्टेशन के नाम एक और बड़ी उपलब्धि हुई है, इस बार रीवा रेलवे स्टेशन को ईट राईट स्टेशन का खिताब मिला है। आपको बता दें कि रीवा रेलवे स्टेशन को फूड सेफ्टी एंड स्टेंडर्ड एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) ने ईट राइट अवॉर्ड से नवाजा है।
READ ALSO- अवधेश प्रताप सिंह विवि ने समाप्त ही इन दो कॉलेजों की संबद्धता, छात्रो के भविष्य पर संकट…
आपको बता दें कि यह सर्टिफिकेट किसी भी रेलवे स्टेशन को वहां साफ-सुथरा खाना उपलब्ध कराने के लिए दिया जाता है। आपको बता दें कि अधिकतर रेलवे स्टेशनों में सबसे बड़ा साफ-सफाई का ही मुद्दा होता है, गंदगी से यात्रियों को परेशानी होती है लेकिन रीवा रेलवे स्टेशन में ऐसा नहीं है, यहा यात्रियों को साफ-स्वच्छ भोजन दिया जा रहा है जो एक बड़ी उपलब्धि है।
इस खबर ने रेलवे महकमे में खुशी की लहर है। इसके अलावा हाल ही में चिरहुला मंदिर को ईट राईट सर्टिफिकेट से नवाजा गया है। विंध्य वाणी न्यूज रीवा रेलवे स्टेशन को मिली इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं प्रेषित करता है।
०१०००००००००
इस संबंध में रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने बताया है कि ईट राइट चैलेंज 2 में रीवा, सतना एवं सिंगरौली के रेलवे स्टेशन शामिल किये गये थे। इन स्टेशनों में रीवा जिले के रीवा एवं डभौरा स्टेशन, सतना जिले के सतना एवं मैहर रेलवे स्टेशन तथा सिंगरौली जिले के सिंगरौली रेलवे स्टेशन को ईट राइट स्टेशन प्रमाणन के लिए भेजा गया है। अब तक ईट राइट 2 में रीवा एवं डभौरा रेलवे स्टेशन को प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है। कमिश्नर ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को शेष रेलवे स्टेशनों में भी प्रमाणन के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने प्रमाणन में दो स्टेशनों के सफल होने पर कलेक्टर रीवा मनोज पुष्प तथा खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को बधाई दी है।