रीवा. जिले के मऊगंज बाईपास में ट्रक पर अचानक आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। अच्छा यह हुआ कि समय रहते आग पर नियंत्रण कर लिया गया। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता है। सूत्रों की मानें तो स्थानीय लोगो कि सूचना पर पुलिस व दमकल समय पर पहुंच गया जिससे बड़ा हादसा टल गया. आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक में लगी आग बुझाया गया. पुलिस के अनुसार बुधवार की दोपहर रीवा-हनुमना मार्ग में नेशनल हाईवे 135 के रास्ते लहसुन से लोड ट्रक बाया मिर्जापुर होकर बिहार की तरफ जा रहा था। पहले तो गाड़ी ठीक चल रही थी लेकिन जैसे ही वह मऊगंज बाईपास के पास पहुंचा। वैसे ही ट्रक की वायर आपस में टकरा गई। जिससे शार्ट सर्किट हो गई। देखते देखते ही चलते ट्रक में धुआं उठता देख चालक ने ब्रेक लगाया और वाहन को रोक दिया। इतना ही नहीं अनहोनी की आशंका को देखते हुए ड्राइवर गाड़ी से उतरकर नीचे दूर भाग गया। इसे देख स्थानीय लोगो ने सूझबूझ का परिचय देते हुए फायर ब्रिगेड को बुलाया। समय रहते फायर ब्रिगेड आ गया। जिससे कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया गया। हाईवे में भीड़ एकत्र होने की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई थी। ऐसे में ट्रक को क्रेन की मदद से हाईवे के किनारे करते हुए यातायात बहाल कराया है।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े
Join Now