सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
नई दिल्ली। क्या आपने कभी सोचा है कि हमारे घर वायरलेस बिजली से रोशन हो तो हम आपको बता दे आने वाले समय ये मुमकिन हो सकता है क्युकी ये बिजली हासिल होगी सीधे अंतरिक्ष से।
अब इसमें रोबोट्स विशाल सोलर पैनल के जरिए सूर्य की ऊर्जा को ग्रहण करके उसे माइक्रोवेव में बदल कर धरती पर भेज देंगे।
जिसे एंटीना के जरिए ग्रहण करके बिजली में बदल दिया जाएगा।
इसको लेकर वैज्ञानिकों ने एक प्रयोग किया । जिसमे सूर्य की ऊर्जा को बिजली में बदल कर कमरे मे एक छोर में स्थित ट्रांसमीटर के जरिए कमरे के दूसरे छोर में रखे रिसीवर तक भेजा गया और यह प्रयोग सफल रहा।
वैज्ञानिक ऐसा दसको से करना चाह रहे । अब इसके कई फायदे है।
इसमें रात और बदलो से होने वाली दिक्कत खतम हो जायेगी। इसमें हर समय बिजली पैदा की जा सकेगी।
जिस तरह से बिजली के दाम बढ़ रहे है। और क्लाइमेट चेंज का विनाशकारी असर महसूस हो रहा है। उससे शुद्ध ऊर्जा के रूप मे वैज्ञानिकों की ये खोज एक आशा की किरण बनके उभरी है ।
विंध्य वाणी द्वारा आपको ये खबर कैसी लगी हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए ।