सतना। सीएम हेल्पलाइन 181 की सुविधा को कई ऐसे लोग हैं जो दुरुपयोग कर रहे हैं, कई तो फर्जी शिकायते कर इसका दुरुपयोग करते हैं तो कुछ जबरन किसी को परेशान करने के लिए इसका उपयोग भी करते हैं, ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। अब ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जो सुन आप हैरान हो जाएंगे। आपको बता दें कि एक युवक ऐसा भी है जो सीएम हेल्पलाइन पर फोन लगाकर गंदी गालियां देता है। वह फोन रखने तक गालियां बकता रहता है, ऐसा वह क्यों करता है यह तो स्पष्ट नहीं है लेकिन इस मामले की जानकारी होते ही हड़कंप मचा हुआ है। सीएम हेल्पलाइन के कॉल सेंटर की महिला एक्जीक्यूटिव से भी गाली गलौज भरा अभद्र व्यवहार करता है। अब तक अलग-अलग नाम से 170 से भी ज्यादा कॉल गाली गलौज के लिये कर चुका है। अब तो कॉल सेंटर के ज्यादातर एक्जीक्यूटिव को इसका नंबर तक याद हो गया और इसकी कॉल उठाने से भी डरने लगे हैं। जानकारी के मुताबिक सीएम हेल्प लाइन कार्यालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह कॉलर खुद को सतना नगर के वार्ड क्रमांक 5 एमपी नगर का निवासी बताता है। कई बार ये अपना नाम राजेश यादव तो कई बार आशीष बताता है। इसके द्वारा जिस मोबाइल नंबर से कॉल की जाती है उसका नंबर 958948…. है। जानकारी के मुताबिक राजेश नाम से लगभग 140 और आशीष नाम से 30 के लगभग कॉल लगाकर सीएम हेल्पलाइन एक्जीक्यूटिव के साथ गाली गलौज कर चुका है।