रीवा। शहर के रेलवे स्टेशन मे एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया जहां चलती ट्रेन मे चढऩे के प्रयास में एक युवक का पैर फिसल गया और वह रेलवे ट्रैक मे जा गिरा। जिससे युवक चलती ट्रेन के नीचे आ गया। चलती ट्रेन के नीचे आते ही युवक के शरीर से एक हाथ और एक पैर धड़ से अलग हो गये। इस घटना के होते ही रेलवे स्टेशन में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। आनन-फानन में चेन पुलिंग कर चलती ट्रेन को रोंकने का प्रयास किया गया अन्यथा युवक की मौके ही जान चली जाती। हालाकि घटना के बाद खून से लथपथ युवक वहीं ट्रैक पर ही तड़प रहा था। घटना की सूचना जीआरपी पुलिस को दी गई वहंी एम्बुलेंस वाहन को भी बुलाया गया। जीआरपी पुलिस मौके पर तो तत्काल पहुच गई लेकिन एम्बुलेंस वाहन काफी देर बाद भी नहीं पहुचा। घायल वहीं तड़पता रहा। उसके शरीर से काफी खून निकल चुका था, ऐसे में वह बेहोश हो गया। हालाकि काफी देर बाद मौके पर पहुची एम्बुलेेंस वाहन से उसे उपचार हेतु अस्पताल लाया गया है। मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना ने रेलवे प्रबंधन की व्यवस्थाओं की पोल खोल कर दी। माना जा रहा है कि आकस्मिक चिकित्सा सुविधायें रेलवे स्टेशन में हर वक्त मौजूद होने चाहिए, जिसका अभाव रीवा रेलवे स्टेशन में देखने को मिल रहा है।
……….
भोपाल जा रहा था युवक
बताया गया है कि युवक लौर थाना क्षेत्र का निवासी है जो भोपाल कमलापति ट्रेन से जा रहा था। ट्रेन जैसे ही स्टेशन से ठीक साढ़े आठ बजे रवाना हुई कि युवक चलती ट्रेन में चढऩे का प्रयास कर ही रहा था कि अचानक उसका पैर फिसल गया और वह चलती ट्रेन के नीचे आ गया और वह हादसे का शिकार हो गया।