सतना। जिले के अमरपाटन थाना शेत्र मे अपना ही मोबाइल युवक को वापस मांगना महंगा पद गया। मोबाइल तो उस मिल नही लेकिन से बनाने की जिम्मेदारी लेने वाले दुकानदार ने युवक की डंडे से पिटाई जरूर कर दी। युवक को बेरहमी से पीटा गया हलकी मामला बढ़ता देख स्थानीय लोगो ने बीच बचाव किया व पिट रहे युवक को बचाया। घटना की शिकायत पीड़ित ने थाने मे की है। मामले का वीडियो भी शोसल मीडिया मे जमकर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताविक अमरपाटन थाना के मौहट मोड पर उपदेश सिंगरहा ने मोबाइल रिपेयरिंग और रिचार्ज बिक्री की शॉप खोल रखी है। उसकी शॉप पर बब्बू गौतम नाम के युवक ने अपना मोबाइल सुधार के लिए दिया था। बब्बू अपना मोबाइल उपदेश से मांग रहा था लेकिन वह उसे लौटा नहीं रहा था। बुधवार को बब्बू और उपदेश के बीच दुकान पर मोबाइल को लेकर विवाद होने लगा। उपदेश ने मोबाइल तो नही लौटाया लेकिन उसने गाली-गलौज और धक्का-मुक्की शुरू कर दी और दुकान से डंडा निकाल कर बब्बू को पीटना शुरू कर दिया उपदेश के हौसले बढ़ते गए और वह उस बेरहमी से पिटता रहा। इस घटना का वीडियो चाय नास्ते की दुकान पर बैठे एक युवक ने बना लिया।