भोपाल। राजधानी में युवतियों ने सिग्नल पर जमकर तांडव मचाया। कार सवार के हार्न मारने पर युवतियां नाराज हो गई और जमकर खरी-खोटी युवक को सुनाई, इतना ही नहीं जमकर गालियां भी युवक को दी गई। पूरी घटना को किसी युवक ने कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो अब शोसल मीडिया में वॉयरल हो रहा है। युवतियां स्कूटी सेउठकर युवक को मारने का प्रयास तक कर रही हैं, हालांक साथ की युवती ने उसे रोका। करीब 2 मिनट तक सिंग्रल पर हंगामा किया और चली गई। यहघटना की शिकायत तो थाने में नहीं हुई लेकिन शोसल मीडिया में वॉयरल वीडियो ने चर्चा में इस घटना को ला दिया है। घटना भोपाल के रेतघाट तिराहे की बताई जा रही है। वीडियों में लड़का गाली नहीं देने की हिदायत दे रहा है। इस पर गाड़ी में बैठी लड़की कह रही कि गाली बकी है। 10 बार बकी है। हालांकि वीडियो को लेकर अभी तक कुछ साफ नहीं हुआ है, क्योंकि इसकी अधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है, न ही घटना में दिख रही युवतियों व युवक की पहचान हुई है।
READ ALSO-देह व्यापार के अड्डे पर पहुंचा था आरक्षक ग्राहक, पींछे से आ गई थाने की पुलिस…
READ ALSO-18 वर्षीय पड़ोसी युवक से था पत्नी का प्रेम प्रसंग, युवक ने आंखो से देखा और कर ली आत्महत्या…
READ ALSO-आरक्षक की पत्नियां पुलिस लाइन में ही कर रहीं थी यह घिनौना काम! एसपी से रैकेट की शिकायत…
READ ALSO-Rewa Breaking: एक और रिश्वतखोर बाबू पर हुई कार्यवाही! मचा हड़कंप…