सिंगरौली। चरकी गांव में रविवार की तड़के सुबह पेड़ पर फंदे झूलते हुए प्रेमी युगल का शव मिला है। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। घटनास्थल पर पहुंची परिजनों ने पूछताछ करते हुए जांच में जुटी है क्योंकि दोनों प्रेमी युगल शादीशुदा थे लेकिन प्रेमी की पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। वहीं प्रेमिका अपने मायके में रहती थी। रविवार की सुबह दोनों का शव मिलने से ग्रामीणों में कई तरह की चर्चाएं होने लगी। पुलिस केे मुताबिक दइया उर्फ सुनीता सिंह गोड़ पिता रामलल्लू सिंह गोंड़ उम्र 21 वर्ष निवासी चरकी व रामरतन उर्फ गुलुरू बैगा पिता लखपति बैगा उम्र 22 वर्ष निवासी चरकी दोनों शव घर से दूर आम के पेड़ में फंदे पर लटकता हुआ मिला है। पुलिस ने बताया कि दोनों प्रेमी युगल शादीशुदा थे। प्रेमी की पत्नी छोड़कर चली गई थी। वहीं प्रेमिका करीब डेढ़ वर्ष से अपने मायके में रहती थी। प्रेमी युगल दोनों एक ही गांव के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार दोनों का प्रेमप्रसंग लंबे समय से चल रहा था लेकिन शादी होने के बाद भी दोनों का मुलाकात होती रही। इधर पिछले एक सप्ताह से दोनों को एक साथ ही देखा गया था। रविवार को एक साथ शव मिलने के बाद पुलिस दोनों के परिजनों से पूछताछ कर जांच में जुटी है।
READ ALSO-Rewa: इंटर नेशनल मैदान मे रीवा का लाल कुलदीप सेन, पहले मैच में बैटिंग की अब बॉलिंग का इंतजार…
READ ALSO-रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प का सख्त आदेश, नपेंगे अब यह अधिकारी…