रीवा। कलेक्टर मनोज पुष्प ने प्रशासिनक फेरबदल किया है। उनके द्वारा हाल ही में रीवा पदस्थ की गईं डिप्टी कलेक्टर भारती मेरावी को सिरमौर एसडीएम की जिम्मेदारी दी है वहीं सिरमौर एसडीएम रहे नीलमणि अग्रिहोत्री को कलेक्ट्रेट में अपर कलेक्टर के रूप में पदस्थ किया गया है। बता दें कि लंबे समय से सिरमौर एसडीएम की जिम्मेदारी संभाल हरे नीलमणि अग्रिहोत्री के पास रीवा कलेक्ट्रेट का लंबा कार्य अनुभव है, जिससे उनकी यहां पदस्थापना का लाभ जिले भर को मिलेगा ऐसा माना जा रहा है।
READ ALSO- कर्मचारी ने गायब कर दिए 3.51 लाख, कलेक्टर मनोज पुष्प ने की सेवा समाप्त…
इसके पहले भी वह कई वर्षो तक कलेक्ट्रेट में सेवा दे चुके हैं। हालांकि नीलमणि अग्रिहोत्री का विवादों से भी नाता रहा है राजनैतिक दलों के लोग तरह-तरह के आरोप लगा चुकें है। चर्चा यह भी है कि रीवा कलेक्टर ने यह फेरबदल करके विरोध के स्वरों को भी शांत किया है व अनुभवी अधिकारी को बड़ी जिम्मेदारी देकर विभागीय कार्यो को भी बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। बता दें कि कलेक्ट्रेट में अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह भी पदस्थ हैं।
००००००००००००