रीवा। जिले के सरकारी विद्यालयों के उदासीन रवैये को सुधारने जिला शिक्षा अधिकारी का सतत् निरीक्षण जारी है। डीईओ जीपी उपाध्याय ने मंगलवार को शा.उ.मा.विद्यालय बालक चाकघाट का आकस्मिक निरीक्षण किया। डीईओ के निरीक्षण में विद्यालय की एक माध्यमिक शिक्षक जयनंदनी ङ्क्षसह अनुपस्थित मिलीं, जबकि एक व्याख्याता निधि मिश्रा के बिना निर्देश भोपाल में होने की सूचना मिली। उक्त शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए डीईओ ने कहा है। इसके अलावा, कक्षाओं का निरीक्षण करते समय डीईओ ने पाया कि किसी भी विषय शिक्षक के पास शिक्षण डायरी नहीं है। टीएलएम का उपयोग भी शिक्षकों द्वारा नहीं किया जा रहा है और न ही शिक्षकों द्वारा छात्रों को गृहकार्य दिया जा रहा। इतना ही नहीं, छात्रों का मासिक टेस्ट भी विद्यालय में नहीं लिया जा रहा। शिक्षकों द्वारा छात्रों की उपस्थिति पंजी संधारित नहीं की गई एवं छात्रों को प्रायोगिक कार्य भी नहीं किया जा रहा। इस तरह, शिक्षण कार्य में बृहद लापरवाही मिलने पर डीईओ ने बेहद नाराजगी जताई। इतने पर भी, डीईओ की उपस्थिति में दोपहर साढ़े 3 बजे छात्रों की छुट्टी कर दी गई। विद्यालय के शौचालय में सफाई नहीं मिली तथा सीसीएलई का संचालन विद्यालय में शासन के नियमानुसार नहीं पाया। ऐसे ही, मीनू के मुताबिक छात्रों को मध्यान्ह भोजन का वितरण भी नहीं होने की बात डीईओ के निरीक्षण में सामने आई। इस पर डीईओ ने फटकार लगाते हुए प्राचार्य को शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं।
०००००००००००००