सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
भोपाल/रीवा। शासन की ओर से जारी नवंबर 2022 की समग्र शिक्षा अभियान की रैंकिंग में रीवा जिले ने अपनी रैंकिंग मे बड़ा सुधार किया है। रीवा ने अपने पिछले वर्ष की रैंक 46 से 26 पायदान ऊपर 20 रैंक हासिल की है। इस वर्ष रीवा का प्रदर्शन पिछले वर्ष की अपेक्षा बहुत अच्छा रहा। यह रैंक रीवा को कलेक्टर मनोज पुष्प ले कुशल मार्गदर्शन मे जिला शिक्षा अधिकारी जेपी उपाध्याय द्वारा किए गए प्रयासो से मिली है। आपको बता दें कि इस वर्ष रीवा को 68.23 अंक प्राप्त हुए हैं।
सतना को मिला 23वा स्थान
वहीं रीवा संभाग के अन्य जिलो की बात करें तो सतना को इस वर्ष 23 वां स्थान मिला है। हालाँकि सतना को पिछले वर्ष 19वां स्थान मिला था। इस बार रैंक घटी है। वही सीधी भी पिछले वर्ष की रैंक 14 से 10 पायदान नीचे 24 मे पहुँच गया। यहि हाल सिंगरौली का है पिछले वर्ष की रैंक 36 से सिंगरौली 46वें स्थान पर पहुँच गया।
यहाँ देखे प्रदेश भर के जिलो की रैंक