रीवा। कई केंद्र प्रभारी समर्थन मूल्य पर धान की मनमानी खरीदी कर रहे हैं, जिन पर प्रशासन अब नकेल लगाने की तैयारी कर रहा है। धान खरीदी केंद्रों के निरीक्षण में लापरवाही मिलने पर समिति प्रबंधक सेवा सहकारी समिति सोहागी सहित त्योंथर व सेमरिया तहसील के समूहों को कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर जवाब तलब किया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर संबंधितों पर कार्यवाई की जाएगी। मालूम हो कि धान उपार्जन नीति के अनुसार कृषकों से एफ.ए.क्यू क्वालिटी की गुणवत्तायुक्त धान खरीदने के निर्देश हैं। इसके बावजूद अव्यवस्था के बीच सोहागी और त्योंथर क्षेत्र में धान खरीदी होनी पाई गई। संकट मोचन स्वसहायता समूह सोहागी खरीदी केंद्र में नान प्रबंधक व आरबी एसोसिएट गुणवत्ता निरीक्षक द्वारा औचक निरीक्षण किया। यहां पर खरीदी गई धान की क्वालिटी काफी खराब मिली। कंडोयुक्त नान एफएक्यू क्वालिटी की धान मिली है। इसके अलावा श्रमिकों की व्यवस्था भी नहीं थी, साथ ही पोस्टर बैनर भी नहीं प्रदर्शित किया गया था। इसके अलावा कृषकों से निर्धारित वजन से अधिक वजन में तौल करते पाया गया। निरीक्षण के दौरान केंद्र में सर्वेयर भी उपस्थित नहीं मिला। उपार्जित धान की बोरियों से कुछ महिलाएं धान निकाल रही थीं। मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में मिली लापरवाही पर संकटमोचन स्वसहायता समूह सोहागी उपार्जन केंद्र त्योंथर को बिना व्यवस्था बनाए खरीदी कार्य प्रांरभ करने व नियमविरुद्ध तरीके से नान एफएक्यू क्वालिटी का धान उपार्जन कर शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाए जाने के प्रयास पर कलेक्टर ने संबंधित समूह को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है। नोटिस में कहा गया है कि नियमविरुद्ध खरीदी पर समूह को देय कमीशन राशि में से नान एफएक्यू स्कंध की राशि वसूली की जाए। साथ ही संस्था ही क्यों ने उपार्जन कार्य से पृथक करने की कार्यवाई की जाए। इसके साथ ही प्रभारी समिति प्रबंधक सेवा सहकारी समिति सोहागी उपार्जन केंद्र के निरीक्षण में नान एफएक्यू क्वालिटी की धान मिली। पोस्टर व बैनर नहीं लगे मिले साथ ही अधिक वजन कर तौल करते पाया गया। मामले में समिति प्रबंधक को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। साथ ही कहा गया है कि क्यों न संस्था को देय कमीशन राशि में से नान एफएक्यू स्कंध की राशि वसूल करने व निलंबन की कार्यवाई की जाए।
5 हजार क्विंटल धान की नहीं की स्टैकिंग
जिला आपूर्ति नियंत्रक एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा सेमरिया तहसील स्थित शारदा स्व सहायता समूह भमरा का निरीक्षण किया। इस दौरान पांच हजार क्विंटल धान बिना स्टैकिंग के मिली। जांच में बोरों में भरी धान की आद्रता भी 17.5 से 20.5 तक पाई गई। वहीं तौल के बाद सिली हुई बोरियों का रेण्डम तौल पर 41 किलोग्राम वजन पाया गया। नान एफएक्यू क्वालिटी की धान भी केंद्र में मिली, जिसे अधिकारियों ने रिजेक्ट कर दिया है। मामले में कार्यवाई के प्रतिवेदन के बाद कलेक्टर ने नोटिस भेजकर तीन दिन के अंदर समूह से जवाब तलब किया गया है। जिसके बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी। इसके अलावा सेमरिया तहसील के तिघरा स्वसहायता समूह के निरीक्षण में भी अव्यवस्था मिली। यहां पर कृषकों की जानकारी के लिए पोस्टर बनैर नहीं नजर आए तो वहीं कृषकों द्वारा लाई गई नान एफएक्यू क्वालिटी की धान को रिजेक्ट करने की जगह खरीदी करते पकड़ा गया। बताया गया कि निर्धारित वजन से अधिक तौल कर खरीदी भी की जा रही थी। नियमविरुद्ध खरीदी की रिपोर्ट पर कलेक्टर ने समूह को नोटिस जारी की है। मामले में संबंधित खरीदी केंद्रों के खिलाफ कार्यवाई की गाज गिर सकती है।
धान को बारिश से बचाने शीघ्र हो परिवहन
समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटा अनाज का उपार्जन किया जा रहा है। बंगाल की खाड़ी में मैंडूस तूफान उठने से जिले में बारिश की संभावना है। उपार्जित धान के सुरक्षित रखरखाव के लिए कलेक्टर ने जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम एवं खरीदी केंद्रों के प्रबंधक एवं खरीदी केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किय है कि उपार्जन केंद्र में भण्डारित स्कंध का त्वरित परिवहन कराकर गोदामों, कैंप में सुरक्षित भंडारण कराया जाए। जरूरत पड़े तो अतिरिक्त ट्रक लगाकर परिवहन कराया जाए। उपार्जित धान को उपार्जन दिवस के दिन ही गोदामों में भेजा जाए। उपज की तौल यथावत कवर्ड स्थान पर कराई जाए, जिससे बारिश से धान को बचाया जाए। इसके साथ ही स्लाट बुक किसानों की उपज तौल एवं परिवहन निर्धारित दिवस में करने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही तौल के बाद बारदानों की तत्काल सिलाई करके ऊचे पक्के स्थान पर स्टेकिंग लगाकर रखने व वर्षा से बचाव के लिए तिरपाल की पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए है। उपार्जन केंद्र में पानी का भराव नहीं हो साथ ही किसानों को अपनी उपज तिरपाल आदि से ढक कर लाने हेतु जानकारी देने के लिए कहा गया है।
नान एफएक्यू क्वालिटी की धान खरीदी पर होगी कार्रवाई
कलेक्टर मनोज पुष्प ने जिले के समस्त धान खरीदी केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया है कि एफएक्यू क्वालिटी की धान का ही उपार्जन करे। बदरा युक्त नान एफएक्यू क्वालिटी की धान खरीदी की जानकारी मिलने पर संबंधितों के खिलाफ कठोर कार्यवाई की जाएगी।
०००००००००००००००००