रीवा। गुढ़ समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मारपीट के वॉयरल वीडियो के बाद दोनो पक्षो की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया था। वहीं अब दावा किया जा रहा है कि इस घटना में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुढ़ में मेडिकल आफिसर डॉ.कल्याण सिंह सहित दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हालांकि इस मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं और दोनो पक्षो के लोग अलग-अलग दावा कर रहे हैं व आरोप लगा रहे हैं हकीकत पुलिस की जांच में ही सामने आएगी।
बताया गया कि घटना में श्लेषा शुक्ला बेनिसन हेल्पिंग सोशल वेलफेयर सोसाइटी की संचालक ने दावा किया है कि उनके साथ छेड़छाड़ व मारपीट की गई है। गुढ़ समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में हुई इस घटना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। चर्चा में यह भी कहा जा रहा है कि एनजीओ के लोग प्रशासनिक जान-पहचान की धौंस दिखाकर वसूली करने पहुंचे थे। पहले भी वसूली बाज लोग पहुंच चुके थे। वहीं मेडिकल आफिसर की गलती भी बताई जा रही है। हकीकत पुलिस की जांच में ही सामने आएगी। हालांकि एसपी नवनीत भसीन के निर्देश पर गुढ़ थाना प्रभारी द्वारा मामले में बरीकी से जांच की जा रही है।
००००००००००००