रीवा। सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण न करने तथा कारण बताओ नोटिस का संतोषजनक उत्तर न देने पर दो कनिष्ठ अभियंताओं के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। अधीक्षण अभियंता पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी रीवा ने कनिष्ठ अभियंता गुढ़ आकाशदीप जायसवाल तथा प्रभारी अधिकारी वितरण केन्द्र मऊगंज दो पुष्पेन्द्र तिवारी की एक-एक वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने के आदेश दिए हैं।
इस संबंध में जारी अलग-अलग आदेशों के अनुसार श्री जायसवाल द्वारा सीएम हेल्पलाइन की 147 शिकायतों में से केवल पांच का निराकरण किया गया। नवम्बर माह में गुढ़ वितरण केन्द्र में 697 शिकायतें सीएम हेल्पलाइन में दर्ज हुईं जिनमें से केवल 231 का निराकरण किया गया। इसका प्रतिशत मात्र 33 रहा। इससे जिले की रैंकिंग प्रभावित हुई। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही की गई। इसी तरह श्री पुष्पेन्द्र तिवारी द्वारा मऊगंज वितरण केन्द्र दो में प्राप्त सीएम हेल्पलाइन की 117 शिकायतों में से केवल 47 का निराकरण किया गया। श्री तिवारी द्वारा नवम्बर माह में प्राप्त 803 शिकायतों में से 385 का ही निराकरण किया गया जो आवेदन पत्रों का 48 प्रतिशत है। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही की गई।
००००००००००००००००
लापरवाह समिति प्रबंधक को नोटिस जारी
रीवा। कलेक्टर मनोज पुष्प ने समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन में लापरवाही बरतने पर समिति प्रबंधक शिवा सहकारी समिति क्योंटी धानेन्द्र मिश्रा को कारण बताओ नोटिस दिया है। खरीदी केन्द्र का गत दिवस कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय समिति प्रबंधक अनुपस्थित पाए गए। साथ ही खरीदी केन्द्र में बिजली, पानी, शौचालय, किसानों के बैठने आदि की समुचित व्यवस्था नहीं पाई गई। खरीदी की जानकारी देने वाले बैनर-पोस्टर भी केन्द्र में लगे नहीं पाए गए। धान खरीदी के लिए आवश्यक तौल-काँटे, नमी मापक यंत्र, बड़ी तिरपाल आदि भी केन्द्र में उपलब्ध नहीं थे। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा निरीक्षण प्रतिवेदन दिया गया। जिसके आधार पर कलेक्टर ने समिति प्रबंधक को निलंबन की कार्यवाही करने, धान खरीदी कार्य से पृथक करने का कारण बताओ नोटिस दिया है। नोटिस का तीन दिवस में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
००००००००