रीवा। मुकुंदपुर में महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी एंड जू में अभी लोगो के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी पूंछ कटी बाघिन सोनम को अब रीवा में नहीं रखा जाएगा, उसे अब दिल्ली जू में भेजा जाएगा। अब आप सोच रहे होंगे ऐसा क्यों किया जा रहा है, क्योंकि बाघिन तो यहां के वातावरण में धुल मिल चुकी है तो हम आपको बता दें कि दिल्ली से यहां नई एक साल की बाघिन लाने की तैयारी की जा रही है। इस युवा बाघिन के आने के बाद ब्रीडिंग की तैयारी होगी। पूंछ कटी बाघिन लंबे समय से प्रजनन नहीं कर पा रही है। मप्र ने सेंट्रल जू अथॉरिटी ऑफ इंडिया को पत्र लिख दिया है। चूंकि दिल्ली जू में जन्म के बाद तीन शावक जिंदा हैं, जो 7-8 माह के हो गए हैं।जैसे ही यह एक साल के होंगे, उनमें से एक बाघिन को मप्र लाया जाएगा। मप्र में मुकुंदपुर ऐसा पहला केंद्र होने वाला है, जहां रेस्क्यू सेंटरए जू और सफारी के साथ अब ब्रीडिंग भी कराई जाएगी। आपको बता दें कि मुकुंदपुर में व्हाइट टाइगर में दो मादा और एक नर टाइगर है। इसके अलावा एक जोड़ा बब्बर शेर का और यलो टाइगर का भी है। पूर्व मंत्री व रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि सफेद शेर रीवा की पहचान हैं, इसलिए यहां उनकी ब्रीडिंग का प्रयास किया जा रहा है।