रीवा। मेसर्स प्रशांत कुमार मिश्रा (संविदाकार) प्रो0 प्रशांत कुमार मिश्रा रामसागर मंदिर ग्राम जोरी पोस्ट लोही रीवा (म.प्र.) मोबाइल नम्बर 9755461423 (कार्यलय प्रमुख अभियंता) पंजीकरण लोक निर्माण विभाग प्लाट नम्बर 27 एवं 28 अरेरा हिल्स भोपाल से ठेकेदार पंजयीन प्रमाण पत्र पंजीयन क्रमांक च्ॅक्190039007 संवर्ग ब्प्टप्स् पंजीयन दिनांक 23/10/2019 समाप्ति दिनांक 22/10/2029 को नगर पालिक निगम रीवा के जोन क्रमांक 01 क्षेत्रान्तर्गत वार्ड क्रमांक 02 मे कब्रिस्तान के बगल में ए.जी. कालेज रोड से लखौरी बाग तालाब तक कंक्रीट रोड का निर्माण कार्य। निविदा की अनुमानित लागत रूपया 50.74 लाख ई-टेडरिंग निविदा क्रमांक 189075-1 दिनांक 08.03.2022 को प्राप्त निविदा दर की स्वीकृत प्रदान की गयी थी। कार्यालयीन पत्र क्रमांक 533 दिनांक 31.05.2022 के निविदा दर स्वीकृत हेतु ;स्व्।द्ध जारी किया जाकर अनुबंध पूरित नही किया गया है। कार्यलयीन पत्र क्रमांक 576 दिनांक 24/08/2022 द्वितीय स्मरण पत्र क्रमांक 598 दिनांक 04/10/2022 को अन्तिम स्मरण पत्र जारी किया गया था। किन्तु संविदाकार द्वारा न तो कार्य पूर्ण किया गया और न ही कोई उत्तर दिया गया जिससे उक्त निविदा को निविदा शर्तों एवं म0प्र0 नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 में विहित प्रावधानों के तहत संक्षम प्राधिकारी द्वारा निरस्त कर दिया गया है। म0प्र0 कार्य विभाग मेन्यूअल एवं नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 में विहित प्रावधानों के तहत (पुराने कार्यों को छोडकर) 2 वर्ष हेतु दिनांक 09/12/2022 से 08/11/2024 तक के लिए ठस्।ब्ज्ञ स्प्ैज्(काली सूची) अंकित किया जाता है। पंजीयन निलंबन की अवधि में संविदाकार नगर पालिक निगम रीवा की निविदा प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रतिबंधित रहेगा। पंजीयन निलंबन आदेश जारी होने के पश्चात् निविदा प्रपत्र क्रय करने के लिए प्रतिबंधित रहेगा। यदि पूर्व में भरी गयी निविदा इस आदेश के पश्चात् स्वीकृत होती है तो वो विधि शून्य मानी जायेगी। यदि अनुबंधकर्ता व उसकी फर्म का कोई भी सदस्य किसी अन्य फर्म में भागीदारी में होगा तो वो फर्म भी नई निविदा प्रक्रिया में भाग लेने/प्रपत्र क्रय करने तथा नया अनुबंध करने के लिए पात्र नही होगा। उक्त व्यक्ति अथवा फर्म अथवा उसका कोई भी भागीदार नवीन पंजीयन कराने के लिए अपात्र होगा। उक्त अवधि में शासन के किसी भी विभाग में कार्य करने की अहर्ता नही रखेगे। उक्त पंजीयन को निलंबित करने के लिए संक्षम प्राधिकारी की ओर प्रस्ताव भेजा गया है।