READ ALSO-Rewa: जिला अस्पताल में पहुंचा कोरोना का मरीज, मचा हड़कंप, कलेक्टर-एसपी तक पहुंचे…
रीवा। धान खरीदी केंद्रों में लगातार मिल रही शिकायतो के बाद अब लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों में कार्यवाई का क्र म शुरू हो गया है। कलेक्टर मनोज पुष्प ने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी वीरेंद्र ङ्क्षसह को निलंबित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक उन्हे सेवा सहकारी समिति टीकर का नोडल अधिकारी बनाया गया था। संयुक्त जांच दल केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचा था, जहां केंद्र में नोडल अधिकारी अनुपस्थित मिले साथ ही उपार्जन केंद्र में खरीेदी गई धान भी नान एफएक्यू क्वालिटी की पाई गई। जांच दल ने अपना प्रतिवेदन कलेक्टर को भेजा था जिसके बाद कलेक्टर ने सिविल सेवा आचरण नियम 1966 के नियम 9 के अंतर्गत उन्हे निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी रीवा निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। इसके साथ ही जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने समिति प्रबंधक संतोष कुमार पाण्डेय को निलंबित कर दिया है। समिति प्रबंधक प्राथमिक कृ षि साख सहकारी समिति कदैला, खैरहन एवं हर्दीकला शाखा सिरमौर में पदस्थ था। खैरहन समिति में कैश क्रेडिट फर्टिलाइजर में लगभग सात लाख के गमन की आशंका है। इसके अलावा कदैला में संचालित धान उपार्जन केंद्र में किसानों से तौलाई एवं हम्माली की राशि लिए जाने व धान को रिजेक्ट और सलेक्ट करने के नाम पर भी रुपए की मांग की शिकायत सामने आई थी। नॉन एफएक्यू धान खरीदी व सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में भी लापरवाही मिली। िजससे इनको निलंबित कर मुख्यालय बैंक शाखा पहाड़ी में अटैच किया गया है.
READ ALSO-बुरी खबर: यदि आप एक जनवरी को रीवा में इस जगह घूमने की तैयारी में हैं तो मत जाए, बंद रहेगा…
ये भी निलंबित
सहकारी समिति पटेहरा, गढ़वा, लूक व सितलहा शाखा में पदस्थ समिति प्रबंधक लवकुश प्रसाद तिवारी को भी मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने धान उपार्जन में तौल के नाम पर वसूली, नान एफएक्यू धान की खरीदी व सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में मिली लापरवाही पर निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इन्हे बैंक शाखा हनुमना मुख्यालय में नियत किया गया है।
READ ALSO-Breaking-मंच पर कुर्सी के लिए भिड़ीं भाजपा नेत्रियां, भरी सभा में जड़ा थप्पड़…
सर्वेयर की सेवा समाप्ति के आदेश
धान उपार्जन के बाद वेयर हाउस में स्टेक की गई धान की गुणवत्ता की जांच पर एफएक्यू स्तर की धान नहीं मिलने पर सर्वेयर की सेवा समाप्त कर दी गई है। जिला प्रबंधक नान ने ओम कामता वेयर हाउस, मंदाकिनी वेयरहाउस व शिवम वेयर हाउस का औचक निरीक्षण कर व्यापक गड़बडी पकडी थी। इसके बाद जिला प्रबंधक उक्त मामले में आरबी एसोसिएट के सुपरवाई को पत्र लिखकर गोदाम में पदस्थ सर्वेयर शुभम सिंह की सेवाए तत्काल समाप्त करने के निर्देश दिए है।
——-
23 लाख क्विंटल से अधिक पहुंची खरीदी
जिले के 124 खरीदी केंद्रों में अब तक 38766 किसानों से धान खरीदी की गई है। किसानों से 23 लाख 6 हजार 337.76 क्विंटल धान की खरीदी की गई है। जानकारी दी गई कि अब तक 26479.02 क्विंटल धान रिजेक्ट की गई है।
००००००००००००००