PANNA. भाजपा की दो महिला नेत्रियां कुर्सी पर बैठने को लेकर मंच पर ही भिड़ गईं। एक महिला नेत्री ने दूसरी नेत्री के पास पहुंचकर उसे थप्पड़ जड़ दिया। मंच पर महिला नेत्रियों के बीच हुए इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। भाजपा नेताओं में भी मामला गर्माया हुआ है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने वीडियो के सत्यता की जांच कराने व कार्रवाई करने की बात कही है, वायरल वीडियो 25वीं नेशनल यूथ वॉलीबाल टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह का है। बताया गया कि पुरस्कार वितरण के बाद दोनों टीमें खुशियां मनाने विनिंग कैंप में चली गई गई थीं। खिलाड़ीए कोच व मैनेजमेंट से जुड़े लोग डीजे की धुन पर खुशियां मना रहे थे। अतिथि व वॉलीबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारी भी मंच छोड़ चुके थे। तभी मंच पर भाजपा नेत्रियों का फोटो सेशन शुरू हो गया। एक दर्जन से अधिक महिला नेत्रियां मंच पर बैठकर फोटो खिंचा रहीं थीं। उसी दौरान कुर्सी पर बैठने को लेकर पूर्व पार्षद व महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चंद्रप्रभा तिवारी और पूर्व पार्षद व महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष नीलम चौबे के आपसी विवाद ने पूरा माहौल ही बदल दिया। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ यह झगड़ा हाथापाई तक पहुंच गया। मंच पर मौजूद वरिष्ठ नेताओं ने बीच.बचाव किया तो कुछ देर के लिए मामला शांत हो गयाए लेकिन दोबारा बात बढ़ी तो चंद्रप्रभा ने नीलम को थप्पड़ जड़ दिए। इस पूरे घटनाक्रम को लोगों ने कैमरों में कैद कर लिया। वीडियो बनाने वाले अधिकांश लोग महिला नेत्रियों के समर्थक व भाजपा नेता ही थे। इस कारण कुछ दिन मामला दबा रहाए लेकिन रविवार को यह वीडियो अचानक सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। भाजपा नेत्रियों के झगड़े का यह वीडियो देखकर लोग तरह.तरह के कमेंट्स करते रहे।
कुछ भी बोलने से बचती रहीं
वायरल वीडियो पर जब नेत्रियों का पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया तो वह विवाद पर कुछ भी बोलने से इनकार करती रहीं। नीलम ने कहाए हमने पार्टी स्तर पर अवगत करा दिया है। चंद्रप्रभा तिवारी से बात नहीं हो सकी।
वायरल वीडियो की जानकारी लगी है। मैं वीडियो के सत्यता की जांच करा रहा हूं। मामला सही पाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
रामबिहारी चौरसियाए भाजपा