READ ALSO-बुरी खबर: यदि आप एक जनवरी को रीवा में इस जगह घूमने की तैयारी में हैं तो मत जाए, बंद रहेगा…
रीवा। जिला अस्पताल में मंगलवार को कोरोना बीमारी को लेकर मॉक ड्रिल की गई, इसमें कोरोना के मरीज आने पर व्यवस्थाएं कैसी रहेंगी इस पर अधिकारियों ने मंथन किया। मॉक ड्रिल के दौरान कोरोना पेसेंट मरीज आने की जानकारी दी गई और मरीज के आने पर किस प्रकार से कौन सी व्यवस्थाएं रहेंगी इसका जायजा अधिकारियो ने लिया। इस सूचना पर अस्पताल प्रबंधन हरकत में रहा और सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त दिखी। इसके अलावा सुपर स्पेशलिटी व जीएमएच सहित ग्रामीण अंचल में मऊगंज सिविल अस्पताल व त्योंथर में भी मॉक डिल कराया गया। जहां अधिकारियों ने कोरोना को लेकर व्यवस्थाएं देखी गई। आक्सीजन सप्लाई पर ज्यादा फोकस किया गया। ऑक्सीजन प्लांट की मॉकड्रिल में व्यवस्थाओं को देखने कलेक्टर मनोज पुष्प और एसपी नवनीत भसीन जिला चिकित्सालय और मेडिकल कॉलेज पहुंचें। कलेक्टर मनोज पुष्प ने कोविड संबंधी हर तैयारियों का जायजा लिया और अस्पताल प्रबंधन को एलर्ट रहने के लिए आदेशित किया।
००००००००
READ ALSO-Breaking-मंच पर कुर्सी के लिए भिड़ीं भाजपा नेत्रियां, भरी सभा में जड़ा थप्पड़…