READ ALSO-Rewa: जिला अस्पताल में पहुंचा कोरोना का मरीज, मचा हड़कंप, कलेक्टर-एसपी तक पहुंचे…
रीवा। मुकुन्दपुर के वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया है कि नववर्ष आगमन पर पर्यटकों की अत्याधिक भीड़ होने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए पर्याप्त सुरक्षा किट उपलब्ध न होने के कारण ईको पर्यटन मनोरंजन क्षेत्र, नयनपुर मुकुन्दपुर एक जनवरी को बंद रहेगा। वहीं महराजा मार्तण्ड सिंह जू देव व्हाइट टाइगर सफारी मुकुन्दपुर के संचालक ने कहा है कि भ्रमण के दौरान व्हाईट टाईगर सफारी के नियमों का पालन करें। संचालक ने कहा है कि जू में प्रवेश टिकिट के पीछे दिये गये निर्देशों को ध्यान से पढ़े तथा उनका पालन करना सुनिश्चित करें। जू में प्रवेश करते समय प्रबंधन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करें, जिसके कारण आपकों किसी परेशानी या जू प्रबंधन को अव्यवस्था का सामना न करना पड़े। जू में अंदर प्रवेश के साथ मादक पदार्थ तम्बाकू, गुटका, सिगरेट, ज्वलनशील सामग्री एवं हथियार लेकर जाना प्रतिबंधित है। किसी भी वन्यप्राणी के साथ छेड़-छाड़ या उनको खाद्य सामग्री न दें। शोर शराबा न करें एवं अनुशासन बनाये रखे। संचालक ने कहा है कि आप हर वक्त निगरानी में रहेंगे अपने साथ चल रहे बच्चे एवं बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। जू के अंदर प्रबंधन द्वारा निर्धारित मार्गों का ही उपयोग करें, प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश न करें। निर्देशों का उल्लंघन करने पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 38 (एच) के तहत वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
00000000000
READ ALSO-बुरी खबर: यदि आप एक जनवरी को रीवा में इस जगह घूमने की तैयारी में हैं तो मत जाए, बंद रहेगा…
READ ALSO-Breaking-मंच पर कुर्सी के लिए भिड़ीं भाजपा नेत्रियां, भरी सभा में जड़ा थप्पड़…