READ ALSO-Breaking: इस बार मिस रीवा 2022 का खिताब मिला ऐश्वर्या मिश्रा को…
रीवा। शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय की छात्रा का अपहरण हो गया। इस घटना को लेकर रायपुर कर्चुलियान पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं। रायपुर कर्चुलियान थाना पुलिस की जांच पर लीपापोती का आरोप एनएसयूआई ने लगाया है। इस बाबत एनएसयूआई ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। एसपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन एनएसयूआई कार्यकताओं ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन उपरांत एसपी नवनीत भसीन को ज्ञापन सौंपते हुए एनएसयूआई टीआरएस इकाई के अध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने बताया कि अंजली पाण्डेय महाविद्यालय के बीबीए द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं, जो 14 दिसम्बर को अपने ग्राम मढ़ी से महाविद्यालय में अध्ययन करने आई थी किंतु अपने घर वापस नहीं पहुंची। परिवारजनों ने मोबाइल पर फोन लगाया तो उसने घर आने की बात कही लेकिन कुछ देर बाद उसका मोबाइल बंद आने लगा। परिवारजनों ने रिश्तेदारों के घर में पता लगाया लेकिन छात्रा का कोई पता नहीं चला। इस पर परिजनों ने रायपुर कर्चुलियान थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें छात्रा के अपहरण की आशंका उन्होंने व्यक्त की।
READ ALSO-Rewa:रीवा में बीजेपी नेत्री के अभद्रता का वीडियो वॉयरल, जमकर हो रही चर्चाएं…
मम्मी मुझे बचाओ….
घटना का विवरण देते हुए एनएसयूआई ने ज्ञापन में बताया कि घटना दिनांक को परिजनों ने उसकी सहेली निधि सेन से पूछताछ की तो उसने बताया कि अंजली पाण्डेय 14 दिसम्बर को कॉलेज आई थी और पूरे समय कक्षा में उपस्थित रही। फिर शाम साढ़े 4 बजे घर जाने की बात कहकर कक्षा से गई। ज्ञापन में यह भी जानकारी लेख की गई कि 15 दिसम्बर की सुबह 8.40 बजे अपने फोन से छात्रा अंजली ने बड़ी बहन गुडिय़ा को फोन किया। तब छात्रा ने फोन पर कहा कि मम्मी मै बहुत दूर आ गई हॅंू। अभी मै किसी ऑटो स्टैण्ड के सामने बैठी हॅंू, मुझे पता नहीं कि मै कहां हूँ, मम्मी मुझे बचाओ, इतना कहकर फोन कट गया। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बताया कि फोन ट्रेस करने पर उक्त नम्बर से फोन बिलासपुर, छत्तीसगढ़ से करना पाया गया।
बिना बाप की बच्ची को तलाशने उदासीन बनी मामा की पुलिस
एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष अनूप ङ्क्षसह चंदेल ने कहा कि अंजली के पिता का देहांत हो चुका है। बिना बाप की बच्ची को तलाशने में मुख्यमंत्री मामा शिवराज सिंह चौहान की पुलिस ढूंढने में उदासीनता बरत रही है। इकाई अध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने कहा कि हमारे महाविद्यालय की छात्रा कहां है और किस अवस्था में है अगर पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द यह पता नहीं लगाता है तो संगठन द्वारा महाविद्यालय में तालाबंदी कर उग्र प्रदर्शन किया जायेगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। पंकज उपाध्याय ने कहा कि भाजपा के कुशासन के चलते लगातार छात्राओं के साथ अपराधिक घटनाएं घटित हो रही हैं। बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार बेटियों को सुरक्षा देने में बिल्कुल नाकाम रही है। ऐसे में जब इस प्रकार की घटनाएं घट रही है तो एक आम लड़की विद्यालय-महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने कैसे जा पाएगी। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष रवि सुमित ङ्क्षसह, सत्यम मिश्रा, शिवम मिश्रा, शशिमोल तिवारी, प्रतीक द्विवेदी, अनुराग सिंह, वैशाली मिश्रा, निकिता शर्मा, काशिश शुक्ला, शिल्पी शुक्ला, राजलक्ष्मी विषकर्मा, मंजुलता साकेत, लक्ष्मी द्विवेदी, विमल पटेल, अभिषेक सिंह, बीके पटेल, अर्जुन सेन, अंशु सिंह, अमितधर द्विवेदी, प्रभाकर पटेल, धीरेश शर्मा, गौरव शर्मा, अमर विश्कर्मा, सुमित तिवारी, रजनीश साकेत, अजय सिंह, दिव्यांश भारतीय, बृजेश दुबे, अंकित मिश्रा, अनीश तिवारी, अनिल पटेल सहित अन्य छात्रगण उपस्थित रहे।
००००००००००००००