रीवा कांग्रेस कमेटी में चल रही है अंतर कलह रुकने का नाम नहीं ले रही। आपको बता दें कि हाल ही में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिला कांग्रेस कमेटी में बदलाव किया था इसके साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी से कई कांग्रेस नेताओं को प्रदेश कांग्रेस कमेटी में जगह दी थी। लेकिन जिला कांग्रेस कमेटी में किए गए बदलाव को लेकर कई कांग्रेसियों ने विरोध दर्ज कराया था और जिला स्तर पर हुई नियुक्तियों को गलत बताया था जिसके बाद से इन नियुक्तियों पर सवाल खड़े हो रहे थे। और अब इन विरोध के बाद एक बड़ी खबर जो सामने आ रही है वह यह है कि जिला कांग्रेस कमेटी में किए गए बदलाव को फिर से बदल दिया गया। सबसे पहले जो खबर फिलहाल सामने आ रहे हैं उसके अनुसार शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लखन लाल खंडेलवाल को पद से हटा दिया गया है और इस पद को फिलहाल होल्ड पर रखा गया है। आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही लखन लाल खंडेलवाल को शहर अध्यक्ष बनाया गया था और जिला ग्रामीण अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र शर्मा को दी गई थी। इन दोनों नियुक्तियों को लेकर शुरू से ही विरोध शुरू हो गया था और तरह-तरह के आरोप प्रत्यारोप सामने आए थे हालांकि फिलहाल शहर ग्रामीण अध्यक्ष को ही पद से हटाए जाने की बात सामने आ रहे हैं। जिला ग्रामीण अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा पद पर बने रहेंगे कि उनको भी पद से हटाया जा रहा है या हटाया गया है इसको लेकर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है।
nn
nn
nn
nn
nn
nn
आपको बता दें कि उक्त मामले की जानकारी सामने आते ही जिला कांग्रेस में हड़कंप का माहौल निर्मित है। जो इन नियुक्तियों का विरोध कर रहे थे उनमें तो खुशी की लहर है लेकिन जो नेता इन नियुक्तियों से खुश थे और इन नियुक्तियों के पक्ष में थे वाह हैरान हैं कि आखिर ऐसी कौन सी स्थित आन पड़ी कि इतना जल्दी शहर अध्यक्ष को पद से हटा दिया गया और जब जिम्मेदारी दी गई तो क्या सोच कर दिया गया था। हालांकि शहर अध्यक्ष को हटाए जाने के बाद को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है कांग्रेस में गुटबाजी और अपने पराए वाली परिपाटी अब भी जारी होने की बात की जा रही ।