रीवा। मनगवां तहसील अंतर्गत क्षेत्र के कलवारी गांव निवासी ऋषभ नामदेव का चयन देश की सर्वाेच्च वैज्ञानिक इकाई इसरो में हुआ है। गांव में ही रहकर शुरुआती पढ़ाई करने वाले ऋषभ के पिता शिव कुमार नामदेव का देहांत जब हुआ, तब ऋषभ की उम्र सिर्फ 6 वर्ष थी। तब ऋषभ की मां ने शहर के संजय नगर में एक किराया के मकान में सिलाई का काम शुरू किया और अपने बेटे की पढ़ाई शहर में रहकर ही कराई। प्रतिभाशाली छात्र की पहचान बनाते हुए ऋषभ ने 12वीं पास करने के बाद शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज भोपाल से अपनी पढ़ाई पूरी की। तत्पश्चात कॉलेज से एलएनटी कंपनी में चयन हुआ, जिसने ऋषभ को हेड ऑफिस चेन्नई में काम दिया। इस दरम्यान ऋषभ ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी जारी रखी, जिसके चलते इसरो की परीक्षा देने पर उनका चयन हो गया। ऋषभ की पूरी देखरेख इनके मामा विनोद कुमार नामदेव करते रहे, जो मनगवां नगर परिषद के पूर्व पार्षद होने के साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। ऋषभ की इस सफलता को लेकर इनके करीबी रिश्तेदार, इष्ट मित्रों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
०००००००००००
टीडी इंस्टिट्यूट में आयोजित हुई लैम्प लाइटिंग सेरेमनी
रीवा। लौआ लक्ष्मणपुर स्थित टी.डी. इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज एण्ड रिसर्च सेंटर में विगत दिवस लैम्प लाइटिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में बी.एस.सी. एवं जी.एन.एम. प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्यामशाह मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ देवेश सारस्वत रहे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह नर्सिंग पेशा बहुत ही जिम्मेदारी का काम है, इसे पूरी लगन व कड़ी मेहनत से किया जाय तभी सफलता मिलती है। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को आगे बढऩे के लिए शुभकामना भी दी। इस कड़ी में छात्र-छात्राओं द्वारा कैंडल जलाकर नर्सिंग की जनक कही जाने वाली फ्लोरिस नाइट एंजिल की प्रतिमा के आगे पीडि़त मानवता की नि:स्वार्थ भाव से पूरे समर्पण, मेहनत व लगन के साथ सेवा करने की शपथ ली। संस्था की प्राचार्य, प्रो. ब्लेसी जैसलिन द्वारा छात्रों को यह शपथ दिलाई गई। इसके उपरांत छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोरंजक प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सी.पी.आर.स्किट के जरिये ह्दय रोगी को तत्काल चिकित्सा मुहैया कराना तथा उसके जीवन बचाने की सीख भी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के चेयरमैन डॉ रजनीश ङ्क्षसह ने छात्रों को पूरी लगन व मेहनत के साथ अपने लक्ष्य को हासिल करने तथा अपने माता-पिता, संस्था व देश का नाम रोशन करने प्रेरित किया। कार्यक्रम के आखिरी में खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान संस्था संचालक डॉ संगीता ङ्क्षसह, डॉ. सुरेश कुमार वर्मा, एड. रामराज सिंह, उप प्राचार्य टी. सेंन्थिल, आकाश सिंह, विवेक सिंह, अखिलेश सिंह, वीरेन्द्र वर्मा, राजेन्द्र साकेत, अमन जायसवाल, उपेन्द्र सिंह, पूजा शाह, नेहा तिवारी, सोनम शुक्ला, नेहा कुशवाहा, प्रतीक्षा द्विवेदी, रश्मि गौतम, राजेश्वर साहू, डॉ. उमा श्रीवास्तव, भरतलाल, अनिल शर्मा, डी.पी.पाण्डेय, सुषमा कुशवाहा एवं मनोरमा सहित अन्य शिक्षक, कर्मचारी, अभिभावक व छात्रगण उपस्थित रहे।
०००००००००००००