रीवा। राष्ट्रीय परीक्षा एजेन्सी (एनटीए) द्वारा आगामी 8 जनवरी को सैनिक स्कूल की कक्षा 6वीं, 9वीं में प्रवेश के लिए परीक्षा कराई जायेगी। देश 33 सैनिक स्कूल में प्रवेश हेतु 406 केंद्रों में यह परीक्षा पेन-पेपर मोड पर होगी। इस परीक्षा के लिए रीवा जिले में 5 केंद्र बनाये गए हंै। परीक्षा संचालन के लिए सेन्ट्रल एकेडमी के प्राचार्य डॉ. डी.के.पाठक को सिटी-क्वार्डिनेटर नियुक्त किया गया है।
बताया गया कि रीवा में निर्धारित केंद्र सेन्ट्रल एकेडमी में 525, ज्योति स्कूल में 540, सेक्रेड हार्ट कान्वेन्ट स्कूल में 331, बाल भारती स्कूल-500, व केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1 में 472 छात्रों के बैठने की व्यवस्था बनाई गई है। इस प्रकार उक्त परीक्षा में कुल 2 हजार 368 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना है। बताया गया कि कक्षा-6 वीं की प्रवेश परीक्षा में लड़कियाँ भी सम्मिलित होंगी, जबकि कक्षा-9वीं की प्रवेश परीक्षा में सिर्फ लड़के ही शामिल हो रहे हैं। जानकारी दी गई कि संचालन हेतु सम्पूर्ण आवश्यक तैयारी कर ली गई है। सभी परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राध्यक्षों व प्रेक्षकों के साथ बैठक कर सिटी क्वार्डीनेटर ने महत्वपूर्ण निर्देश दे दिये गये हैं।
एक पाली में होगी परीक्षा
तय कार्यक्रम के अनुसार कक्षा 6वीं की परीक्षा हेतु 8 जनवरी को दोपहर 2 से 4.30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। इसी तरह कक्षा 9वीं हेतु दोपहर 2 से शाम 5 बजे के मध्य निर्धारित केंद्रों में परीक्षा होगी। परीक्षार्थियों का प्रवेश परीक्षा केन्द्रों में दोपहर 12 बजे से प्रारम्भ कर दिया जायेगा, छात्र दोपहर 1.30 बजे के बाद केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। प्रवेश हेतु समय प्रत्येक परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र में समय अंकित किया गया है। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र में अंकित प्रवेश समय का पालन करना आवश्यक होगा, क्योंकि परीक्षा कक्ष में जाने के पहले उसे विभिन्न प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ेगा।
मूल आईडी लेकर पहुँचना होगा केंद्र
प्रत्येक परीक्षार्थी को अपने साथ काला या नीला वॉल पेन, ग्लब्स, पारदर्शी बाटल में पानी, पर्सनल 50 एमएल का हैंड सैनिटाइजर लेकर केंद्र में पहुॅचना होगा। इसके अलावा, फ ोटोग्राफ सहित प्रवेश-पत्र लेकर केंद्र में जाना होगाा, जिसमें निर्धारित स्थान पर बाये हॉथ के अँगूठे का निशान व पालक का हस्ताक्षर होना आवश्यक है। छात्र अपना हस्ताक्षर प्रवेश-पत्र में परीक्षा कक्ष में पर्यवेक्षक के उपस्थित में करेंगे। इसके साथ ही वैध मूल आईडी आधारकार्ड, छात्र आर्ड.डी.कार्ड, तथा पैन कार्ड आदि लाना आवश्यक होगा। प्रत्येक परीक्षार्थी को अपनी पासपोर्ट फोटोग्राफ ठीक उसी प्रकार की चस्पा करनी होगी, जिस तरह की फार्म में उपयोग की गई है। प्रत्येक परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मास्क प्रदान किया जायेगा।