सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा.शहर के विकास कार्यो को लेकर महपौर अजय मिश्रा बाबा लगातार प्रयासरत हैं व विकास की योजनाओं को मूर्तिरूप देने में जुटे हुए हैं। इसी क्रम शहर की प्रमुख सड़को के मेंटीनेंस के लिए महापौर ने निगमायुक्त मृणाल मीना को पत्र लिखा है। बता दें कि नगरीय निकॉयों में कायाकल्प योजना शुरु की गई है, इस योजना के तहत शहर के प्रमुख मार्गो का मजबूती करण व समृद्धीकरण किया जाना है। इस संबंध में नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री मप्र शासन भूपेन्द्र सिंह द्वारा महापौर अजय मिश्रा बाबा को पत्राचार कर रीवा शहर की प्रमुख सड़को के संबंध में जानकारी मांगी गई है। जिसके संबंध में महापौर अजय मिश्रा बाबा द्वारा आयुक्त मृणाल मीना को पत्र लिखते हुए शहर की प्रमुख सड़को की जानकारी तैयार कर शासन को भेजने की बात कही है। महापौर अजय मिश्रा बाबा ने कहा कि दिनांक 12 जनवरी 2023 को नगरीय प्रशासन एव विकास मंत्री जी का पत्र प्राप्त हुआ जिसमें उन्होंने अवगत कराया है कि नगर निगम क्षेत्र की प्रमुख सड़को के मजबूतीकरण एचवं सुदृध्री करण के लिए 7 करोड़ का प्रवधान किया गया है। जिसके लिए ऐसी सड़को की जानकारी योजनबद्ध कर आगामी 26 जनवरी तक भेजी जानी है। इस योजना के लिए शासन द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है जो कार्याय में प्राप्त हो चुकी है। योजना में जारी गाइड लाइन का अवलोकन करते हुए दिए गए निर्देश के अनुसार ही योजना निर्धारित मापदंडो के अनुसार तैयार करते हेतु अधीक्षण यंत्री की अध्यक्षता में कार्यपालन यांत्रियों एवं उपायुक्त लेखा की एक समिति गठित किया जाना आवश्यक है जो सड़को का चयन एवं निर्धारित स्पेसीफिकेशन का विवरण गाइड लाइन अनुसार समावेश करते हुए प्रतिवेदन तीन दिवस की समय सीमा दें ताकि प्रस्ताव पर विचार किया जाकर समय सीमा में योजना भेजी जा सके। शासन की गाइड लाइप अनुार कार्य की गुणवक्ता आदि हेतु नगर निगम में अधीक्षण और कार्यपालन यंत्री को जिम्मेदारी दी गई है। इसलिए पूरी पारदर्शिता एवं सही चयन की कार्यवाही इसी समिति द्वारा जाना आवश्यक है। चयनित सड़को का स्थल निरीक्षण समिति के सदस्यों द्वाररा किया जाना भी सुनिश्चित करेंगे। उपरोक्तानुसार समिति गठन एवं निर्देश जारी करने का कष्ट करें। बता दें कि महापौर अजय मिश्रा बाबा व निगम आयुक्त मृणाल मीना द्वारा लगातार शहर के विकास को गति दी जा रही है. इसी का परिणाम है कि रीवा शहर महानगरो की तर्ज पर अपनी पहचान बना रहा है.
०००००००००००